IND VS ENG: विराट कोहली ने अश्विन और प्लेइंग 11 पर दी अपड़ेट, दूसरे टेस्ट से बाहर हुए शार्दुल

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Virat Kohli-R Ashwin

नॉर्टिंघम टेस्ट में जबरदस्त प्रदर्शन करने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) के नेतृत्व में टीम इंडिया आज से लॉर्ड्स टेस्ट खेलेगी. इस मुकाबले में टीम कुछ बड़े बदलाव के साथ उतरने वाली है. बुद्धवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए भारतीय कप्तान ने बड़ा खुलासा किया है. प्लेइंग इलेवन में वो किस चेंजेज के साथ उतर रहे हैं, उसके बारे में हम आपको अपनी इस रिपोर्ट में बताने जा रहे हैं.

दूसरे टेस्ट से बाहर हुए शार्दुल

Virat Kohli

दरअसल टीम इंडिया के कप्तान का कहना है कि, शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे. क्योंकि उनके पैरों की मांसपेशियों में खिंचाव है. ऐसे में सवाल यह उठता है कि, शार्दुल की जगह किस खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलेगा? क्या आर अश्विन दूसरे टेस्ट मैच में अपनी जगह पक्की कर पाएंगे? पत्रकारों के मन में उठ रहे इन सवालों का जवाब जब उन्होंने कप्तान से जानने की कोशिश की तो उन्होंने उसका जवाब भी दिया.

विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा कि, प्लेइंग इलेवन और आर अश्विन (Ravichandran Ashwin) के खेलने को लेकर फैसला गुरुवार को मैच से पहले ही होगा. इससे पहले उन्होंने नॉर्टिंघम टेस्ट की तरह लॉर्ड्स टेस्ट में भी एक दिन पहले प्लेइंग इलेवन का ऐलान नहीं किया था. इससे पहले भी दिए गए बयान में भारतीय कप्तान ने दूसरे टेस्ट में भी चार तेज गेंदबाजों के साथ उतरने के संकेत दिए हैं.

कप्तान ने अश्विन को प्लेइंग 11 में शामिल करने को लेकर कही बात

publive-image

कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) इस बारे में बातचीत करते हुए कहा कि,

‘प्लेइंग इलेवन (Team India Playing 11) और अश्विन के खेलने पर फैसला गुरुवार सुबह होगा. हम इंग्लैंड के हालात में 4 तेज गेंदबाजों के साथ खुद को सहज पाते हैं. लेकिन, हम स्थिति को देखकर ही अपनी प्लेइंग इलेवन चुनेंगे.’

इसके साथ ही उन्होंने रवींद्र जडेजा की भी तारीफ की.

जड्डू की तारीफ करते हुए कप्तान ने कहा कि,

‘जडेजा ने रन बनाए हैं. वो हमारी बल्लेबाजी में गहराई लाते हैं. शार्दुल ठाकुर भी गेंदबाजी के अलावा हमारे लोअर ऑर्डर की बल्लेबाजी को मजबूत करते हैं. मैं अपनी टीम की बल्लेबाजी की गहराई को लेकर चिंतित नहीं हूं. क्योंकि पहले टेस्ट में हमारे पुछल्ले बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है.’

तीसरे टेस्ट तक फिट हो सकते हैं शार्दुल

publive-image

इसके साथ ही विराट कोहली (Virat Kohli) ने पत्रकारों शार्दुल ठाकुर (shardul Thakur) की चोट के बारे में अपडेट देते हुए बताया कि, उन्हें बाएं पांव की मांसपेशियों में खिंचाव है. यही कारण है कि, वो लॉर्ड्स टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे. लेकिन, उन्होंने शार्दुल के तीसरे टेस्ट तक फिट होने की बात की है. शार्दुल ने पहले टेस्ट मैच की दोनों ही पारियों में गेंदबाजी करते हुए भारत को बड़ी सफलता दिलाई थी. उन्होंने दोनों पारी में 2-2 विकेट झटके थे.

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भारतीय कप्तान ने इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोइन अली की भी तारीफ में कसीदे पढ़े. उन्होंने इस बारे में कहा कि, मोइन अली बेहद प्रतिभाशाली क्रिकेटर हैं और वो मैच का रुख बदलने की क्षमता रखते हैं. वो मोइन की काबिलित से पूरी तरह वाकिफ हैं और उनका काफी सम्मान करते हैं.

विराट कोहली रवींद्र जडेजा शार्दुल ठाकुर भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज 2021 भारत बनाम इंग्लैंड लॉर्ड्स टेस्ट 2021