INDvsENG: शानदार जीत के बाद भी विराट कोहली ने इस खिलाड़ी को बताया आधुनिक दिग्गज

author-image
Sonam Gupta
New Update
Virat Kohli

भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया पिंक बॉल टेस्ट मैच 2 दिनों में ही खत्म हो गया। इस मैच को भारतीय क्रिकेट टीम ने 10 विकेट से जीतकर सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है। अब यहां से आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप से भारत सिर्फ एक कदम दूर है। मैच जीतने के बाद कप्तान विराट कोहली ने अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन की जमकर तारीफ की।

बल्लेबाजी नहीं कर सके अच्छी

विराट कोहली

भारत को पिंक बॉल टेस्ट में मिली 10 विकेटों से जीत पूरी तरह से स्पिनरों की देन रही। हालांकि ये बात छिप नहीं सकती कि भारतीय टीम की बल्लेबाजी अच्छी नहीं रहा। पहली पारी में भारत सिर्फ 145 के स्कोर पर ही सिमट गया। रोहित शर्मा को छोड़कर कोई भी क्रीज पर नहीं टिक सका। मैच खत्म होने के बाद कप्तान विराट कोहली ने पोस्ट मैच सेरेमनी में कहा,

"सच कहूं, तो मुझे नहीं लगता कि हमारी बल्लेबाजी अच्छे स्तर की हुई थी। हम 100 के स्कोर पर ही 3 विकेट गंवा चुके थे और 150 से कम पर आउट हुए। यह सिर्फ अजीब गेंद थी और पहली पारी में बल्लेबाजी करना एक अच्छा विकेट था। यह चौकाने वाला था कि 30 में से 21 विकेट सीधी गेंदों पर गिरे, टेस्ट क्रिकेट में आपको अपने डिफेंस पर भरोसा करना होता है। क्योंकि बोर्ड पर अधिक रन नहीं थे, तो ये सुनिश्चित हो गया कि ये मैच जल्दी खत्म होने वाला है।"

अक्षर पटेल की जमकर की तारीफ

भारत के लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल को रविंद्र जडेजा की जगह भारत के लिए खेलने का मौका मिला। इस स्पिन गेंदबाज ने चेन्नई में डेब्यू मैच में कमाल की गेंदबाजी करने के बाद अब पिंक बॉल टेस्ट में भी लाजवाब गेंदबाजी की। पहली पारी में 6 विकेट और दूसरी पारी में अक्षर पटेल ने 5 विकेट चटकाए। इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के खिताब से सम्मानित किया गया। विराट कोहली ने आगे कहा,

"बुमराह ने कहा कि मुझे खेलते हुए काम का बोझ उठाना पड़ रहा है। इशांत ने कहा कि मैं अपना 100 वां मैच खेल रहा हूं और फिर भी गेंदबाजी नहीं कर पा रहा हूं। मैंने पहले कभी ऐसा अनुभव नहीं किया। एक चौकाने वाली बात थी कि मैच 2 दिनों में खत्म हो गया। जड्डू के घायल होने पर बहुत से लोगों को राहत मिली होगी। लेकिन फिर यह लड़का (अक्षर पटेल) टीम में आया। इसे तेज और बड़ी ऊंचाई से गेंदबाजी करता है। अगर विकेट में कुछ है, तो अक्षर बहुत घातक हैं।"

अश्विन है आधुनिक दिग्गज

विराट कोहली

पिंक बॉल टेस्ट रविचंद्रन अश्विन के लिए और भी खास रहा। उन्होंने इस मैच में अपने 400 टेस्ट विकेट और 600 अंतरराष्ट्रीय विकेट पूरे कर लिए और अब वह दिग्गज गेंदबाजों की सूची में शुमार हो चुके हैं। विराट कोहली ने अश्विन की तारीफ करते हुए कहा,

"मुझे लगता है कि अश्विन ने जो किया है, उसके लिए हमें खड़े होने सलाम करने की जरुरत है। टेस्ट में, वह एक आधुनिक दिग्गज खिलाड़ी हैं। एक कप्तान के रूप में, मैं बहुत खुश हूं कि वह मेरी टीम में है। हमें कठोर मैच के लिए तैयार रहना होगा। कुछ दिन के आराम के बाद एक टाइट शेड्यूल हमारा इंतजार कर रहा है।"

विराट कोहली टीम इंडिया अक्षर पटेल रविचंद्रन अश्विन