आईसीसी

भारत-इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 4 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले को जीतकर भारत ने आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के प्वाइंट्स टेबल में फिर से बड़ा बदलाव कर दिया है. दूसरे मैच में मिली जीत के साथ टीम इंडिया के फाइनल में फिर से बरकरार रहने की उम्मीद जग चुकी है. टेस्ट सीरीज में 1-1 की बराबरी करने के साथ ही भारत पॉइंट्स टेबल की सूची में दूसरे नंबर पर पहुंच गया हैं.

आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंचा भारत

आईसीसी

फिलहाल आईसीसी लिस्ट के फाइनल में बने रहने के लिए भारत को सिर्फ इसी मैच के जीत की आवश्यकता नहीं है, बल्कि अभी बाकी 2 टेस्ट मुकाबलों में भी अच्छा प्रदर्शन करवाना होगा. इस सीरीज के पहले टेस्ट में मिली करारी शिकस्त के बाद टीम इंडिया टेस्ट चैंपियनशिप की पॉइंट्स टेबल लिस्ट में चौथे नंबर पर पहुंच गई थी.

इस नंबर पर पहले इंलैंड की टीम थी, जो जीत के साथ ही सीधे पहली पोजिशन हासिल कर ली थी. ऐसे में भारतीयटीम के सपनों पर पूरी तरफ से पानी फिर गया था. लेकिन दूसरे टेस्ट मैच में जिस तरह से टीम इंडिया ने दोबारा से वापसी करते हुए जीत हासिल की है, उसने फिर से फाइन में बने रहने की उम्मीद जगा दी है.

इंग्लैंड को हराकर आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में भारत ने हासिल किया दूसरा स्थान

आईसीसी टेस्ट

इंग्लैंड से दूसरा टेस्ट मैच जीतने के बाद टीम इंडिया के पॉइंट्स टेबल में 69.7 प्रतिशत हो गए हैं. फिलहाल आस्ट्रेलिया 69.2 अंक के साथ तीसरी पोजिशन पर बनी हुई है. लेकिन इंग्लिश टीम हार के बाद फिर से चौथे नंबर पर पहुंच गई है. जबकि 70.0 प्रतिशत के साथ न्यूजीलैंड टीम दोबारा से पहली पोजिशन हासिल कर ली है. लेकिन आईसीसी की लिस्ट में भारत ने फिर से बाजी मारी है.

भारत-इंग्लैंड के बीच आखिरी के 2 टेस्ट आईसीसी चैंपियनशिप के लिए अहम

आईसीसी

हालांकि भारतीय टीम को यदि आने वाले टेस्ट मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ता है तो फिर टीम के लिए आईसीसी के फाइनल में बने रहना काफी मुश्किल हो जाएगा. फिलहाल भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले आखिरी के दो टेस्ट मैच होने के बाद ही यह निर्णय हो पाएगा, कि कौन सी टीम टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी. यदि न्यूजीलैंड के साथ भारत फाइनल खेलना चाहता है, तो उसे अंतिम के दो 2 मैच में से या दोनों जीतना होगा, या फिर 1 मैच में जीत और दूसरा ड्रॉ कराना होगा.

आस्ट्रेलिया भी आईसीसी टेस्ट के फाइनल में बना सकती है जगह

आईसीसी-चैंपियनशिप

हालांकि अभी ऑस्ट्रेलिया के लिए भी इस लिस्ट में बने रहने की उम्मीद बची है, क्योंकि भारत-इंग्लैंड के चल रही सीरीज के बचे आखिरी दो टेस्ट मैच में यदि दोनों टीमें 1-1 से मुकाबला ड्रॉ कराती हैं, या फिर 2-2 से ड्रॉ हो जाती है, तो कंगारू टीम फाइनल का हिस्सा बन जाएगी. लेकिन यदि इंग्लैंड अंतिम के दोनों मुकाबले जीतती है, तो आस्ट्रेलिया ही फाइनल में जाएगी. फिलहाल अभी भारतीय टीम के फाइनल में बने रहने की उम्मीद ज्यादा है.

यहां देखें आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप की जारी नई लिस्ट

आईसीसी-टेस्ट
PC:ICC