आईपीएल के आगामी सीजन को लेकर मेगा ऑक्शन के नियमों की घोषणा कर दी गई है। इस साल सभी टीमों के खिलाड़ियों में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। लेकि आज भी सबसे बड़ा सवाल यही है कि विराट कोहली (Virat Kohli) और आरसीबी आईपीएल ट्रॉफी कब जीत पाएगी।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक से एक फैन ने पूछा कि विराट कोहली और के एल राहुल में से पहले आईपीएल की ट्रॉफी कौन जीतेगा। तो दिनेश कार्तिक ने इसका जो जवाब दिया है वो आपका भी दिल जीत लेगा। उनके इस जवाब का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़िए- Ruturaj Gaikwad का रणजी ट्रॉफी में भौकाल, 13 चौकों की मदद से कूट डाले इतने रन
Virat Kohli और केएल राहुल कौन पहले जीतेगा?
दिनेश कार्तिक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियों में एक फैन ने उनसे सवाल किया है कि विराट कोहली (Virat Kohli) और के एल राहुल में से कौन सबसे पहले आईपीएल की ट्रॉफी जीत पाएगा। इस सवाल को सुनते ही दिनेश कार्तिक खुद को हंसने से नहीं रोक पाए। इस सवाल का शानदार जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि मैं उनकी टीम का मैंटोर रह चुका हूं। मैंच तो यही चाहूंगा कि विराट कोहली पहले आईपीएल जीते हां अगर के एल राहुल भी उस दौरान आरसीबी का हिस्सा रहे तो ये और भी बेहतर होगा।
यहां देखें वीडियो -
Who is likely to win an IPL trophy first, Virat Kohli or KL Rahul?
— Vipin Tiwari (@Vipintiwari952) October 13, 2024
Dinesh Karthik’s reaction is hilarious. 😂 pic.twitter.com/OyBjUSmph9
Virat Kohli के साथ खेल चुके हैं के एल राहुल
आपको बता दें के एल राहुल आरसीबी की टीम से भी खेल चुके हैं। आईपीएल में राहुल की पहली टीम आरसीबी ही थी लेकिन इसके बाद उन्हें हैदराबाद ने खरीद लिया था। साल 2016 में एक बार फिर से राहुल ने आरसीबी में वापसी की और शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने आईपीएल 2016 की 12 पारियों में 44.11 की बेहतरीन औसत से 397 रन बनाए थे। इश दौरान उनका स्ट्राइक रेट 146 से भी ज्यादा का था।
Virat Kohli और के एल राहुल ने नहीं जीता आईपीएल
आपको बता दें दोनों ही खिलाड़ी एक भी बार आईपीएल की ट्रॉफी नहीं जीत पाए हैं। विराट कोहली (Virat Kohli) शुरूआत सेही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू की टीम के साथ जुड़े रहे हैं लेकिन टीम को ट्रॉफी जिता पाने में नाकाम ही रहे हैं। इस दौरान उन्होंने टीम की कप्तानी भी की लेकिन फाइनल तक का सफर ही कर पाए और फाइनल में हार का सामना करना पड़ा।
इसी के साथ के एल राहुल की बात करें तो वो 4 टीमों की तरफ से खेल चुके हैं। जिसमें से दो टीमों के कप्तान भी रहे हैं। लेकिन उन्होंने भी कोई आईपीएल कप अपने नाम नहीं किया है। दोनों ही खिलाड़ियों का व्यक्तिगत प्रदर्शन तो शानदार रहता है लेकिन टीम को ट्रॉफी नहीं जिता पाते हैं।
यह भी पढ़िए- पाकिस्तान ने किया इंग्लैंड के खिलाफ नई टेस्ट टीम का ऐलान, Babar Azam समेत ये 3 सुपरस्टार बाहर