Virat Kohli ने MS Dhoni के मेंटॉर बनने पर तोड़ी चुप्पी, बताया- कैसे युवा खिलाड़ियों को उनसे मिलेगी खास मदद
Published - 13 Mar 2024, 07:15 AM

ICC T20 World Cup 2021 की शुरूआत आज यानी 17 अक्टूबर से शुरू हो रही है. उससे पहले विराट कोहली (Virat Kohli) ने एमएस धोनी (MS Dhoni) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. यूएई और ओमान की सरजमीं पर शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में भारत का पहला मुकाबला अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ है. दोनों टीमों का आमना-सामना इस मेगा इवेंट में 24 अक्टूबर को होगा. जिसका इंतजार फैंस काफी लंबे वक्त से कर रहे हैं. साथ ही विराट कोहली (Virat Kohli) ने पूर्व कैप्टन कूल को लेकर क्या कुछ कहा है जानिए हमारी इस रिपोर्डट में...
भारतीय कप्तान ने बताया एमएस धोनी से टीम को कैसे मिलेगा फायदा
दरअसल इस मेगा इवेंट में जीत के लिए टीम इंडिया प्रबल दावेदार मानी रही है. इस टीम में एमएस धोनी (MS Dhoni) को भी बतौर मेंटोर शामिल किया गया है. भारत के मौजूदा कप्तान का मानना है कि पूर्व कप्तान के अनुभव और खेल की समझ वर्ल्ड कप में टीम के लिए काफी काम आने वाली है. उन्होंने कहा कि, माही की मौजूदगी से युवा खिलाड़ियों को काफी फायदा होगा और प्रैक्टिस के दौरान धोनी की सलाह भी मदद करेगी.
टी-20 विश्व कप (ICC T20 World Cup 2021) के आगाज से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में बातचीत करते हुए विराट कोहली ने कहा कि,
"उनके पास काफी अनुभव है. वह खुद भी इस माहौल में आने को लेकर काफी ज्यादा एक्साइडेट हैं. वह उस समय से हमारे मेंटॉर रहे हैं जब हमने अपने करियर की शुरुआत की थी और उन्होंने इस भूमिका को टीम में रहने तक बखूबी निभाया था. उन युवा खिलाड़ियों को काफी फायदा होगा, जो इस तरह से बड़े टूर्नामेंट को पहली बार खेलने उतरे हैं."
यह भी पढ़ें:- टी20 विश्व कप के दौरान बेहद खतरनाक बल्लेबाज बन जाते हैं विराट कोहली, आकड़े बता रहें हैं सच्चाई
टीम के खिलाड़ियों का बढ़ेगा हौसला
इसी सिलसिले में आगे बातचीत करते हुए भारतीय कप्तान ने यह भी कहा कि,
"जटिल समस्या के खिलाफ उनकी (एमएस धोनी) आंखें और प्रैक्टिस के दौरान उनकी सलाह से हमारे गेम में कम से कम एक से दो प्रतिशत का सुधार होगा. उनकी मौजूदगी से हम बहुत ही ज्यादा खुश हैं. उनके रहने से ना सिर्फ हमारा हौसला बढ़ेगा बल्कि हमारे आत्मविश्वास में और इजाफा भी होगा."
कप्तानी के तौर पर अपना आखिरी टी20 वर्ल्ड कप खेल रहे विराट कोहली ने भुवनेश्वर कुमार (Bhuneshwar kumar) को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि
"हमें उनको लेकर किसी भी तरह की चिंता करने जरूरत नहीं है. भुवी की इकॉनॉमी शानदार है. आईपीएल में जो हमने हैदराबाद के खिलाफ मैच खेला था उसमें भुवनेश्वर ने एबी डिविलियर्स के खिलाफ शानदार आखिरी ओवर डाला था. ऐसे में पूरी फिटनेस के साथ भुवनेश्वर जो अनुभव लेकर आते हैं वह हमारे लिए खास है."
यह भी पढ़ें:- हार्दिक पांडया और वरुण को लेकर आ रहें सवालों को खत्म करने में एमएस धोनी की रहेगी बड़ी भूमिका
Tagged:
indian cricket team Virat Kohli MS Dhoni ICC T20 World Cup 2021 MAHENDRA SINGH DHONI bhuneshwar kumar