Virat Kohli ने बताया वामिका के आने के बाद कैसे बदली जिंदगी, अपनी प्रायोरिटी का किया खुलासा

Published - 25 Jan 2022, 12:44 PM

Virat Kohli-Vamika

इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और मौजूदा समय के भारत के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) इन दिनों विवादो से घिरे हुए नजर आते है। लेकिन इस बीच विराट के लिए जीवन का सबसे सुखद और सुंदर पहलू उनकी बेटी वामिका है। हालही में खेले गए भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के आखिरी वनडे मैच में विराट कोहली ने अर्धशतक जमाया। ये अर्धशतक विराट के लिए बेहद खास था, क्योंकि इस मौके पर उनकी 1 साल की बेटी वामिका अपने पिता को स्टैंड में से चीयर कर रही थी। विराट ने भी मैदान से ही वामिका को बड़े क्यूट अंदाज में रिप्लाई किया।

तीसरे वनडे के दौरान दिखी वामिका की पहली झलक

ये पहला मौका था जब विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा की बेटी वामिका की तस्वीर सभी ने देखी। क्योंकि विराट और अनुष्का अपनी बेटी को मीडिया कवरेज से दूर रखना चाहते है। हालांकि तीसरे वनडे में वामिका की झलक तमाम दुनिया ने टीवी स्क्रीन के जरिए देखी थी, लेकिन इसके बाद विराट और अनुष्का ने इस पर अपनी आपत्ति दर्ज की है और एक बार फिर मीडिया से प्राइवेसी का अनुरोध किया है।

Virat Kohli ने वामिका के जन्म के बाद आए बदलावों पर की बात

कुछ दिन पहले स्काई स्पोर्ट्स को दिए गए इंटरव्यू के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) ने पिता बनने के बाद अपनी जिंदगी में आए बदलावों का अनुभव साझा किया था। विराट ने कहा था कि

"सबसे पहले, अब हमारी बेटी सोने से पहले हम से लिपट कर सो रही है। फिर, हम नाश्ते के लिए कहीं बाहर निकले। समय मिलने पर हमने कॉफी ली। बेटी के साथ रहने के लिए हम कमरे में वापस आए। हमारी प्राथमिकता रहती है कि हम हमेशा उसके साथ रहें। वामिका एक शांत एनर्जी है, जब वह हंसती हैं तो आप सचमुच सब कुछ भूल जाते हैं। यह बहुत शुद्ध है। यह दुनिया की सबसे अच्छी भावनाओं में से एक है।"

11 जनवरी को 1 साल की हुई वामिका

आपको बता दें कि विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा की बेटी वामिका 11 जनवरी 2022 को 1 साल की हुई है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए तीसरे वनडे मैच से पहले वामिका की झलक देखी गई थी। इसके बाद विराट और अनुष्का ने इंस्टाग्राम के जरिए स्टोरी शेयर करते हुए मीडिया से उनकी निजता बनाए रखने की अपील की थी। विराट और अनुष्का इससे पहले भी बेटी वामिका की तस्वीर नहीं क्लिक करने की अपील कर चुके हैं।

सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करेंCLICK HERE

Cricket Match Prediction | IPL 2022 Auction | Today Match Fantasy Tips | Fantasy Cricket Tips | ICC Teams Rankings| Cricket News and Updates | Cricket Live Score

Tagged:

Virat Kohli anushka sharma