मोहिंदर अमरनाथ ने दिग्गजों से की विराट कोहली की तुलना, बताया दिखती है पोंटिंग, विवियन रिचर्ड्स की झलक

author-image
Sonam Gupta
New Update
virat kohli

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत को न्यूजीलैंड के हाथों 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद से ही विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी व टीम इंडिया की बल्लेबाजी की चारों ओर आलोचना हो रही हैं। मगर इस बीच 1983 विश्व कप विजेता टीम के हीरो रहे मोहिंदर अमरनाथ का मानना है कि कोहली की तारीफ की है और उनका मानना है कि कोहली ने 'शानदार काम' किया और उन्हें टीम के कप्तान के रूप में बने रहना चाहिए।

Virat Kohli हैं महान खिलाड़ी

Virat Kohli

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में भारत को टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस हार की सबसे बड़ी वजह रही भारत की फ्लॉप बल्लेबाजी। जिसमें विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा जैसे बड़े खिलाड़ियों से सजी टीम इंडिया पहली पारी में 217 पर ऑलआउट हुई, तो वहीं दूसरी पारी में सिर्फ 170 तक ही पहुंच सकी। परिणामस्वरूप मैच हाथ से निकल गया। इसके बाद विराट को बल्लेबाजी व कप्तानी के लिए आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। मगर अब मोहिंदर अमरनाथ ने कहा,

“विराट कोहली एक महान खिलाड़ी हैं और बहुत अच्छे कप्तान भी हैं। हमें भावुक नहीं होना चाहिए। हमें बहुत सी उम्मीदें है और जब हमारी उम्मीदें पूरी नहीं होती हैं तो हम किसी ऐसी चीज की तलाश शुरू कर देते हैं जिस पर हम दोष लगा सकें।"

विराट ने किया है शानदार काम

जिसके बाद से सोशल मीडिया पर तो विराट से कप्तानी से हटाने की मांग कर रहे हैं। मगर इस बीच पूर्व दिग्गज मोहिंदर अमरनाथ ने Virat Kohli की कप्तानी की सराहना करते नजर आ रहे हैं। अमरनाथ ने आगे कहा,

“निश्चित रूप से वह (विराट) शानदार काम कर रहे हैं। क्रिकेट आगे बढ़ता रहेगा और जब इतनी सुविधाएं होंगी और आप पूरे साल खेलते हैं तो जाहिर तौर पर आपका आत्मविश्वास बढ़ता है। विराट कोहली में, मैं रिचर्ड्स और पॉन्टिंग दोनों को देखता हूं ताकि आप अंदाजा लगा सकें कि विराट कितने अच्छे बल्लेबाज हैं और अनुभव के साथ उनके प्रदर्शन में सुधार हो रहा है और उनके लिए कप्तान के रूप में बने रहना महत्वपूर्ण है।"

प्रैक्टिस मैचों की थी जरुरत

Virat Kohli

भारत के पास एक से बढ़कर एक खिलाड़ी हैं। मगर WTC फाइनल में भारत को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा और इसी के साथ भारत के हाथ से ट्रॉफी निकल गई। जोगिंदर अमरनाथ का मानना है कि भारतीय टीम को प्रैक्टिस मैच की जरुरत थी। मगर भारत को तैयारी के लिए सिर्फ इंट्रा स्क्वाड मैच ही खेलने को मिला था। उन्होंने कहा,

“भारतीय टीम संतुलित है लेकिन आपको परिस्थितियों से तालमेल बिठाने के लिए अभ्यास मैचों की आवश्यकता है। इसलिए मुझे लगता है कि शायद उनके पास डब्ल्यूटीसी फाइनल की तैयारी के लिए समय नहीं था लेकिन न्यूजीलैंड को बधाई हो कि वे असली विजेता हैं।"

विराट कोहली टीम इंडिया भारत बनाम न्यूजीलैंड