माइकल वॉन को नहीं जँचा विराट कोहली का दिया 'Best Of Three' का सुझाव, ब्रैड हॉग ने भी की टिप्पणी

author-image
Sonam Gupta
New Update
virat kohli

न्यूजीलैंड के साथ खेले गए आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मैच में टीम इंडिया को 8 विकेटों से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने WTC फाइनल जीतने की विजेता टीम चुनने के लिए 'Best Of Three' का सुझाव दिया। मगर ये सुझाव इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन को रास नहीं आया और उन्होंने कहा है कि फाइनल एक ही होता है, जहां खिलाड़ियों को बेस्ट देना होता है।

'Best Of Three' के पक्ष में नहीं माइकल वॉन

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल गंवाने के बाद 'Best Of Three' का सुझाव पेश किया था। वह सुझाव माइकल वॉन को पसंद नहीं आया। उन्होंने विराट के इस सुझाव को लेकर एक ट्वीट किया, जो इस वक्त चर्चा में बना हुआ है। वॉन ने ट्वीट कर लिखा-

'यह किस शेड्यूल में फिट होगा? क्या आईपीएल फाइनल वाले साल में अपने दो हफ्तों का कम करेगा ताकि फाइनल का शेड्यूल फिट हो सके? मुझे इस पर संदेह है। फाइनल मैच एक ही होता है जहां टीम को और हर खिलाड़ी को पता होता है कि उसको अपना बेस्ट देना है। यही उनको महान बनाता है।'

ब्रैड हॉग ने जताई सहमति

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने Virat Kohli द्वारा दिए सुझाव से अहसमत दिखे। तो इसके बाद पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ब्रैड हॉग भी वॉन की बातों से सहमत नजर आए। उन्होंने भी ट्वीट करते हुए लिखा- 'मैं माइकल वॉन से सहमत हूं। इसको तीन टेस्ट में नहीं बदला जा सकता है, ये अल्टिमेट टेस्ट है।'

Virat Kohli ने की थी पैरवी

Virat Kohli-WTC

भारत को WTC फाइनल में 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच के खत्म होने के बाद कप्तान विराट कोहली 'Best Of Three' के कॉन्सेप्ट का समर्थन करते दिखे। इससे पहले रवि शास्त्री, सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह जैसे दिग्गज भी इस आइडिया को सपोर्ट कर चुके हैं। Virat Kohli ने कहा था कि,

"मैं इसका पक्ष में नहीं हूं कि दुनिया की बेस्ट टेस्ट टीम का निर्धारण एक फाइनल मैच से हो। अगर टेस्ट सीरीज है तो तीन टेस्ट से ही पता चलता है कि किस टीम में वापसी की क्षमता है। ऐसा नहीं होता कि दो दिन अच्छा खेले और फिर आप अचानक अच्छी टेस्ट टीम नहीं हैं। मैं यह नहीं मानता। भविष्य में इस पर विचार किया जाना चाहिए। तीन मैचों में प्रयास होते हैं, उतार चढाव होते हैं , हालात बदलते हैं। गलतियों को सुधारने का मौका मिलता है । इसके बाद पता चलता है कि बेस्ट टीम कौन सी है।"

विराट कोहली टीम इंडिया माइकल वॉन भारत बनाम न्यूजीलैंड