ENG vs IND: संजय मांजरेकर ने कहा नंबर 2 गेंदबाज को लगातार बाहर रखकर गलती कर रहे हैं विराट कोहली

author-image
Sonam Gupta
New Update
ENG vs IND: अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा की हुई फॉर्म में वापसी, मुश्किल स्थिति में दिखाया साहस

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच लीड्स के हेडिंग्ले ओवल मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच की शुरुआत कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के टॉस जीतने के साथ हुई। टॉस जीतकर कोहली ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारतीय कप्तान ने लॉर्ड्स वाले विनिंग प्लेइंग इलेवन कॉम्बिनेशन के साथ जाने का फैसला किया और एक बार फिर रविचंद्रन अश्विन को नहीं खिलाया गया। इसके बाद पूर्व भारतीय बल्लेबाज व कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने कोहली के फैसले पर सवाल उठाया है।

Virat Kohli ने नहीं दिया अश्विन को मौका

Virat Kohli

भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच लीड्स में खेले जा रहे मुकाबले में टॉस जीतकर कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में कोहली ने लॉर्ड्स टेस्ट वाली प्लेइंग इलेवन के साथ उतरने का फैसला किया। परिणामस्वरूप उन्होंने इस मैच में भी रविचंद्रन अश्विन को नहीं खिलाया और स्पिन डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी रवींद्र जडेजा को सौंपी। कोहली के इस फैसले से संजय मांजरेकर सहमत नहीं दिखे। उन्होंने टॉस के बाद कहा,

"मुझे रवींद्र जडेजा से कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन मैं जडेजा की जगह रविचंद्रन अश्विन के साथ खेलना पसंद करता। दुनिया के नंबर-2 गेंदबाज को बाहर रख कर कप्तान कोहली गलती कर रहे हैं।"

गेंदबाजों की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर हैं अश्विन

Virat Kohli

टीम इंडिया के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का इस तरह प्लेइंग इलेवन से बाहर रहना काफी निराशाजनक है। वह पिछले दिनों विदेशों में भी अच्छी गेंदबाजी करते नजर आए। टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ विकेट चटकाए थे। इसके अलावा अश्विन की आईसीसी रैंकिंग भी इस बात की गवाही दे रही है कि वह प्लेइंग इलेवन में शामिल होने के हकदार हैं।

वह मौजूदा गेंदबाजी रैंकिंग में टॉप-10 में भारत के एकमात्र गेंदबाज हैं और दूसरे स्थान पर मौजूद हैं। ऐसे में विश्व के दूसरे नंबर के गेंदबाज को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखना Virat Kohli का एक बड़ा फैसला है। वहीं रवींद्र जडेजा की बात करें, तो वह अब तक दोनों ही मैचों में एक भी विकेट नहीं निकाल सके हैं, लेकिन बल्ले से टीम के लिए अहम रन बनाए हैं। खेले गए दो मैचों में विराट सेना ने लाजवाब प्रदर्शन किया है। पहले मैच में ड्रॉ होने के बाद दूसरा मैच भारत के नाम रहा।

विराट कोहली टीम इंडिया रविचंद्रन अश्विन रवींद्र जडेजा इंग्लैंड बनाम भारत