IPL 2021 का 16वाँ मैच वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. जहाँ पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स आमने-सामने थी. बैंगलोर ने टॉस जीत गेंदबाजी चुनी. जिसके बाद राजस्थान ने 20 ओवर में 177 रन बनाये. बैंगलोर ने मैच 10 विकेट से जीत लिया.इस मैच में 16 बड़े रिकॉर्ड बने हैं. कप्तान विराट कोहली ने एक और इतिहास बना दिया.
यहाँ पर देखें मैच में बने 16 बड़े रिकॉर्ड
1. आरसीबी की राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ यह 11वीं जीत थी. इससे पहले इन दोनों टीमों के बीच कुल 23 मैच खेले गए थे, जिसमे 10 मैच आरसीबी की टीम ने जीते हुए थे. वहीं राजस्थान ने 10 मैच जीते हुए थे. 3 मैच दोनों टीमों के बीच बेनतीजा रहे थे.
2. आरसीबी की राजस्थान के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में पहली जीत थी. इससे पहले इस मैदान पर इन दोनों टीमों के बीच कोई मैच नहीं हुआ था.
3. विराट कोहली का आज बतौर कप्तान 129वां मैच था. उन्होंने आईपीएल में दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा कप्तानी करने वाले गौतम गंभीर की बराबरी कर ली है.
4. आईपीएल में एक कप्तान के रूप में सर्वाधिक मैच: -
192 - एमएस धोनी
129 - विराट कोहली
129 - गौतम गंभीर
120 - रोहित शर्मा
74 - एडम गिलक्रिस्ट
67 - डेविड वार्नर
5. आरसीबी ने आज अपने आईपीएल इतिहास का 200वां मैच खेला है.
पहला मैच: चहल का 100वां आईपीएल मैच
दूसरा मैच: हर्षल पटेल का 50वां आईपीएल मैच
तीसरा मैच: पहली बार आरसीबी ने आईपीएल सीजन के पहले तीन मैच जीते
चौथा मैच: आरसीबी का 200वां आईपीएल मैच
6. मोहम्मद सिराज आईपीएल 2021 में 50 डॉट बॉल डालने वाले पहले गेंदबाज बने हैं. उन्होंने 84 गेंदों में 50 डॉट बल्ला डालने का करनामा किया है.
7. आरसीबी ने अपने आईपीएल इतिहास में पहली बार सीजन के शुरूआती चारों मुकाबले में जीत हासिल की है.
8. आरसीबी की आईपीएल 2021 में यह चौथी जीत थी. वहीं राजस्थान रॉयल्स की यह आईपीएल 2021 में तीसरी हार थी.
9. हर्षल पटेल ने आज 3 विकेट हासिल किये. उनके आईपीएल 2021 में कुल 12 विकेट हो चुके हैं और वह पर्पल कैप की रेस में नंबर-1 स्थान पर बने हुए हैं.
10. विराट कोहली ने आज अपने आईपीएल करियर के 6000 रन पूरे कर लिए. वह आईपीएल इतिहास में 6000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं.
11. देवदत्त पडीक्कल ने आज 52 गेंदों पर 101 रन का एक बेहतरीन शतक बनाया. यह उनके आईपीएल करियर का पहला शतक था.
12. आईपीएल 2021 का आज देवदत्त पडीक्कल ने दूसरा शतक लगाया. इससे पहले संजू सैमसन ने भी इस सीजन शतक बनाया था.
13. विराट कोहली ने मुंबई में अपने 3,000 आईपीएल रन पूरे किए थे
विराट कोहली ने मुंबई में अपने 6,000 आईपीएल रन पूरे किए
14. विराट कोहली अब आईपीएल में छह 150+ भागीदारी में शामिल हैं जो टूर्नामेंट इतिहास में किसी भी खिलाड़ी द्वारा सबसे अधिक है.
15. IPL में RCB के लिए सबसे ज्यादा ओपनिंग साझेदारी:
वी कोहली और डी पडिक्कल - 168 * बनाम आरआर, 2021
सी गेल और टी दिलशान - 167 बनाम पीडब्लूआई, 2013
वी कोहली और सी गेल - 147 बनाम पीबीकेएस, 2016
आर उथप्पा और टी दिलशान - 123 बनाम केकेआर, 2011
16. अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों द्वारा IPL 100
120 * पॉल वाल्थाटी KXIP v CSK 2011
114 * मनीष पांडे आरसीबी बनाम डेक्कन 2009
101 * देवदत्त पडिक्कल RCB v RR 2021