टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला केल रही है। मैच शुरू होते ही स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान धोनी को पीछे छोड़ते हुए विराट ने अपना नाम इस लिस्ट में शामिल करवाया है।
आपको बता दें इस रिकॉर्ड लिस्ट में धोनी अब दूसरे से तीसरे नंबर पर खिसक गए हैं और विराट कोहली ने उनकी जगह ले ली है। पहले नंबर पर इस लिस्ट में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का नाम आता है। आइए आपको बताते हैं इस रिकॉर्ड के बारे में….
यह भी पढ़िए- बड़ी खबर: SRH ने इन 3 खिलाड़ियों को किया रिटेन, Pat Cummins नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को मिले 23 करोड़
Virat Kohli ने तोड़ा धोनी का रिकॉर्ड
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बैंगलुरू में मैदान पर उतरते ही एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में अब वो दूसरे पायदान पर पहुंच चुके हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके नाम अब 536 मैच हो चुके हैं। इससे पहले दूसरे नंबर पर दोनी थे जिन्होंने 535 मैच खेले हैं। इस लिस्ट में टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा मैच केलने वाले सचिन तेंदुलकर का नाम आता है। उन्होंने भारत के लिए 664 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।
IND vs NZ मैच में फ्लॉप हुए Virat Kohli
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में टीम इंडिया की बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप होती नजर आ रही है। लंच तक टीम इंडिया का स्कोर मात्र 34 रन है और 6 बल्लेबाज आउट हो चुके हैं। इस दौरान 4 भारतीय बल्लेबाज शून्य के स्कोर पर आउट हुए हैं। विराट कोहली (Virat Kohli) उन्हीं में से एक हैं। विराट कोहली का खराब फॉर्म उनकी पीछा छोड़ता हुआ नजर नहीं आ रहा है। बांग्लादेश सीरीज के बाद उनका खराब प्रदर्शन न्यूजीलैंड के खिलाफ भी जारी रहा। अगर उनका फॉर्म जल्द ही वापस नहीं आता है तो टीम इंडिया को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
एक और रिकॉर्ड के करीब Virat Kohli
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में उतरते ही विराट कोहली ने एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। तो वहीं इस सीरीज में वो एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली (Virat Kohli) 9 हजार रन बनाने से केवल 53 रन दूर हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 8947 रन हैं। हालांकि इस सीरीज में उनके पास मौका होगा की वो टेस्ट क्रिकेट में अपने 9 हजार रन पूरे कर लें।