न्यूजीलैंड की वेबसाइट ने किया विराट कोहली की बेइज्जती, गले में पट्टा बांधकर उड़ाया मजाक

author-image
Sonam Gupta
New Update
kohli kyle

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के साथ खेले गए WTC फाइनल में 8 विकेट भारतीय क्रिकेट टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को कीवी तेज गेंदबाज काइल जैमिसन ने दोनों ही पारियों में आउट कर, अपनी टीम के लिए ये जीत कुछ हद तक आसान बना दी थी। इस वाक्ये को लेकर न्यूजीलैंड की एक वेबसाइट ने विराट कोहली की बड़ी बेइज्जती करते हुए उनके गले में पट्टा बांध दिया है।

न्यूजीलैंड की वेवसाइट ने की विराट कोहली की बेइज्जती

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं। उनका विकेट किसी भी गेंदबाज के लिए बड़ी उपलब्धि से कम नहीं होता। अब टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में विराट कोहली के बल्ले को शांत करने का काम काइल जैमिसन ने किया और उन्होंने दोनों ही पारियों में भारतीय कप्तान को अपने जाल में फंसाकर चलता किया। एक ओर मैदान पर जब जैमिसन ने Virat Kohli को आउट किया, तो न्यूजीलैंड की एक वेबसाइट ने भारतीय कप्तान के गले में पट्टा बांधकर अपमानजनक पोस्ट शेयर किया।

TheAccNZ वेबसाइट ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें एक महिला ने आदमी के गले में पट्टा डाला हुआ है. इस फोटो में महिला को काइल जैमिसन बताया गया है और जिस आदमी के गले में पट्टा है उसके आगे विराट कोहली का नाम लिखा है। ये तस्वीर कोहली का बड़ा अपमान कर रही है।

दोनों पारियों में कोहली को जैमिसन ने किया चलता

Virat Kohli

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमिसन ने छोटे से करियर में सभी को काफी प्रभावित किया है। उन्होंने WTC फाइनल में अपनी टीम के लिए कुल 7 विकेट चटकाए, जिसमें पहली पारी में वह फाइव विकेट हॉल लेने में कामयाब हुए थे। महामुकाबले में जैमिसन ने दोनों ही पारियों में Virat Kohli को आउट कर, अपनी टीम की मुश्किलें हल कर दीं।

पहली पारी में जैमिसन ने विराट को 44 रन पर LBW आउट किया था वहीं दूसरी पारी में 13 रनों पर विकेट के पीछे कैच आउट कराया था। इस तरह कोहली एक भी बड़ी पारी नहीं खेल सके, जिसका भारत को उठाना पड़ा। वहीं जैमिसन ने अपने देश को 21 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी जिताने में अहम भूमिका निभाई।

विराट कोहली टीम इंडिया भारत बनाम न्यूजीलैंड काइल जैमिसन