ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे मैच में मैदान पर उतरते ही कप्तान विराट कोहली ने रच दिया इतिहास

Published - 29 Nov 2020, 01:57 PM

खिलाड़ी

29 नवंबर को सिडनी में वनडे सीरीज का दूसरे मैच को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया. जहां टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने इस मैच में अपनी टीम के लिए एक शानदार पारी खेली. लेकिन अपनी टीम के लिए लंबे समय के लिए नहीं खेल सकें. लेकिन इस दौरान उन्होंने अपने नाम एक नया मुकाम हासिल कर लिया. जिससे वो काफी खुश होंगे.

ऐसा करने वाले विराट कोहली बने 9वें खिलाड़ी

टीम इंडिया कप्तान विराट कोहली 29 नवंबर को टीम इंडिया के लिए 250 वनडे मैच खेलने वाले 9वें खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने यहां सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में इस लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराया है.

32 साल के विराट कोहली ने 18 अगस्त 2008 को श्रीलंका के खिलाफ अपना पहला वनडे डेब्यू मैच खेला था. जिस समय से विराट कोहली ने क्रिकेट जगत में कदम रखा उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा. जिसकी वजह वो आज जो है वहा तक पहुंचा किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं होता है.

कोहली के बल्ले से इस इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से रन तो निकले ही हैं. वहीं उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग जैसी टूर्नामेंट में भी अपनी टीम के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया. उन्हें अपनी टीम के लिए बल्लेबाजी करते हुए देखना काफी दिलचस्प रहता है.

वनडे क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने खेले सबसे ज्यादा रन

भारत के लिए सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है. मास्टर ब्लास्टर ने भारत के लिए कुल 463 वनडे मैच खेले हैं. वहीं उनके बाद पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी टीम के लिए कुल 347 वनडे मैच खेले हैं.

इस रेस में राहुल द्रविड़ का नाम भी शामिल है जिन्होंने कुल 340 वनडे मैच खेले, मोहम्मद अजहरुदीन ( 334 ), सौअरव गांगुली ( 308 ), युवराज सिंह ( 301 ), अनिल कुंबले ने भी टीम इंडिया के लिए कुल 269 वनडे मैच खेले हैं.

वहीं सचिन तेंदुलकर वर्ल्ड लेवल भी सबसे ज्यादा वनडे खेलने वाले क्रिकेटर हैं. उनके बाद श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने का नाम है जिन्होंने 448 वनडे खेले हैं. सनथ जयसूर्या ने 445, कुमार संगाकारा ने 404, शाहिद अफरीदी ने 398, इंजमाम उल हक़ ने 378 और रिकी पोंटिंग ने 375 वनडे मैच खेले हैं.

कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरे किए इतने रन

टीम इंडिया के विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपनी टीम के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. वहीं उन्होंने टेस्ट में कुल 86, वनडे 250 और टी20 82 मैच खेले हैं. वहीं कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट के वनडे फॉर्मेट में कुल 22,000 रन पूरे कर लिए हैं. इस दौरान उन्हें अपनी टीम के लिए काफी शानदार प्रदर्शन करते हुए देखा गया है.

Tagged:

विराट कोहली सचिन तेंदुलकर महेला जयवर्धने कुमार संगाकारा