/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/03/X9jUHapu33TdmWzbsRCK.png)
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में विराट कोहली (Virat Kohli) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले मैच में अपने 300वें वनडे मुकाबले पूरे किए। विराट कोहली तीनों फॉर्मेट में 82 शतक जड़ चुके हैं। विराट कोहली की तुलना में पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम ने उनसे आधे इंटरनेशनल मुकाबले भी नहीं खेले हैं। फिर भी पाकिस्तान के एक क्रिकेटर ने बाबर आजम की तुलना विराट से की है और बाबर को विराट (Virat Kohli) से बेहतर बता दिया है। क्रिकेटर द्वारा विराट कोहली का अपमान सुनकर भारतीय फैंस का खून खौल उठा है। कौन है ये पाकिस्तानी पूर्व खिलाड़ी और बाबर को विराट से बेहतर बताते हुए क्या कहा, जानिए इस पोस्ट में...
इस क्रिकेटर ने बाबर को बताया विराट से बेहतर
पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी मोहसिन खान ने विराट कोहली (Virat Kohli) की तुलना बाबर आजम से की। उन्होंने आरवाई न्यूज से बातचीत में कहा कि विराट और बाबर का कोई मुकाबला नहीं है। विराट कोहली (Virat Kohli) जीरो हैं। मोहसिन खान ने कहा कि
‘पहले तो मैं एक बात साफ कर दूं, विराट कोहली का बाबर आजम से कोई मुकाबला नहीं है। कोहली तो जीरो हैं। हम यहां ये नहीं कह रहे कि कौन बेहतर खिलाड़ी है, हम पाकिस्तान क्रिकेट की बात कर रहे हैं। पाकिस्तान क्रिकेट पूरी तरह से तबाह हो चुका है। यहां कोई योजना नहीं है। कोई रणनीति नहीं है। कोई मेरिट नहीं है और कोई जवाबदेही नहीं है।’
बाबर आजम को लेकर कही ये बात
विराट कोहली (Virat Kohli) के खिलाफ बोली मोहसिन खान की बात पर भारतीय फैंस भड़क गए हैं और सोशल मीडिया पर इस बात की खूब आलोचना भी कर रहे हैं। हालांकि, मोहसिन खान सिर्फ विराट (Virat Kohli) का अपमान करने पर नहीं रुके। उन्होंने पाकिस्तानी टीम की भी खूब फजीहत की। साथ ही बाबर आजम के ओपनिंग करने पर भी सवाल खड़े किए। मोहसिन खान ने कहा
‘बाबर को ओपनिंग पर भेजने का क्या मतलब था? वो ओपनर नहीं हैं। नंबर 3 बैटिंग लाइनअप का अहम स्थान होता है और आपके सबसे अच्छे बल्लेबाज को उस स्थान पर खेलना चाहिए। उन्हें कोचों को यह समझाना चाहिए था और उन्हें यह भूमिका पूरी तरह निभाने के लिए कहा जाना चाहिए था, ताकि वह शतक बना सकें. अगर वह शतक बनाते और किसी और ने 50-60 रन बनाए होते, तो टीम के पास लगभग 300 रन होते. यही तरीका होना चाहिए था. बाबर को खुद भी अपनी पोजीशन बदलने से इंकार करना चाहिए था। मुझे नहीं पता कि किसने उन्हें ओपनिंग के लिए मना लिया। ये एक गलत फैसला था।’
विराट ने जड़ा शतक, बाबर तीनों मैच में भी नहीं बना सके 100
विराट कोहली (Virat Kohli) ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में शतकीय पारी खेली। विराट (Virat Kohli) ने बांग्लादेश के खिलाफ 22 और न्यूजीलैंड के खिलाफ 11 रनों की पारी खेली। तीनों मैचों में विराट ने कुल 133 रन बना दिए। जबकि बाबर आजम टूर्नामेंट में 87 रन ही बना सके हैं। विराट कोहली 300 वनडे मुकाबले खेलने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 300वनडे मैच में 14085 रन बनाए हैं, जिसमें 51 सेंचुरी और 73 हाफ सेंचुरी शामिल हैं। तो दूसरी ओर बाबर आजम ने 128 वनडे मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 6106 रन बनाए हैं। इसमें 19 सेचुरी और 35 हाफ सेंचुरी भी हैं।
ये भी पढ़ें- श्रेयस अय्यर ने दुबई में दिखाया बड़ा दिल, इस खिलाड़ी को दे डाली अपनी सबसे महंगी चीज, तारीफ करने को मजबूर हुए लोग