New Update
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/03/i9SdrwwRi1mJg55gIcbZ.jpg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Shreyas Iyer: भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 44 रनों से जीत दर्ज की। इस जीत में वरुण चक्रवर्ती ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 5 विकेट लेकर भारत को मैच जिताया, जहां वरुण ने गेंद से अच्छा प्रदर्शन किया और मैच जिताने में अहम योगदान दिया। श्रेयस अय्यर ने बल्ले से सबसे ज्यादा योगदान दिया। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 79 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली। लेकिन यहां हम उनके प्रदर्शन की बात नहीं करने जा रहे। बल्कि उनके एक ऐसे जेस्चर की बात करने जा रहे हैं, जिसमें उन्होंने सभी का दिल जीत लिया है। उन्होंने दुबई में कुछ ऐसा किया है, जिसके लिए उनकी खूब तारीफ हो रही है।
दरअसल, न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी नेट्स में खूब पसीना बहा रहे थे। इस दौरान मिडिल ऑर्डर बैट्समैन श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने दिल जीतने वाला काम किया। अय्यर की मुलाकात आईसीसी क्रिकेट अकादमी में अभ्यास सत्र के दौरान नेट बॉलर जसकिरन सिंह से हुई। भारतीय खिलाड़ी ने नेट बॉलर को अपने जूते उपहार में दिए। उपहार मिलते ही जसकिरन की खुशी दोगुनी हो गई। जसकिरन ने दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी मैच खेलने आए पाकिस्तान और बांग्लादेश के बल्लेबाजों को नेट अभ्यास के दौरान गेंदबाजी का अभ्यास कराया है।
लेकिन जब उन्हें भारतीय टीम के अभ्यास सत्र में गेंदबाजी के लिए नहीं चुना गया तो वे निराश हो गए। क्योंकि भारतीय टीम के पास अभ्यास के लिए पहले से ही कई ऑफ स्पिनर मौजूद थे। लेकिन श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)के इस उपहार ने जसकिरन सिंह की सारी निराशा दूर कर दी। नेट बॉलर जसकिरन सिंह पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं और शौकिया तौर पर क्रिकेट भी खेलते हैं। जसकिरन ने एक इंटरव्यू में पूरी घटना बताई, जब जसकिरन लॉन्ग ऑफ पर फील्डिंग कर रहे थे तो अय्यर उनके पास आए और कहा,
कैसे हो पाजी? सब ठीक है?जसकिरन ने पीटीआई से कहा, "श्रेयस मेरे पास आए और मुझसे पूछा कि आपकी चप्पल का साइज क्या है?" मैंने कहा 10, तो उन्होंने कहा मैं आपके लिए कुछ लाया हूं और उन्होंने मुझे अपने जूते दे दिए। ये मेरे लिए बहुत बड़ी बात है। ''
यह देखें वीडियो
VIDEO | Here is what Jaskiran Singh, a Charted Accountant and part-time cricketer from UAE said after receiving a pair of shoes from India batter Shreyas Iyer on the sidelines of India's training session in Dubai on Friday. Jaskiran has been residing in UAE for last 18 years and… pic.twitter.com/tkNPqtddaX
— Press Trust of India (@PTI_News) March 1, 2025
गौरतलब है कि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के इस जेस्चर ने हर किसी का दिल जीत लिया है। उनके द्वारा की गई एक छोटी सी चीज ने काफी ध्यान खींचा है। पूरा मामला जसकिरण के ऊपर दिए गए वीडियो में देखा जा सकता है। चैंपियंस ट्रॉफी में अय्यर के प्रदर्शन पर नजर डालें तो उन्होंने 3 मैचों में 50 की औसत और 2 अर्धशतकों के साथ 150 रन बनाए हैं।