विराट कोहली बनेंगे दुनिया के सबसे भाग्यवान क्रिकेटर, ऐसा करने का मिलेगा सौभाग्य

author-image
Shilpi Sharma
New Update
टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में इन 11 खिलाड़ियों के साथ खेल सकती है टीम इंडिया

भारतीय टीम (Indian Team) के मौजूदा कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) यूं तो कई बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर चुके हैं. लेकिन अब वो ऐसे खिलाड़ी की लिस्ट में शामिल होने वाले हैं, जो सबसे भाग्यवान क्रिकेटर होगा. दरअसल एमएस धोनी (MS Dhoni) के बाद टीम इंडिया की मेजबानी का जिम्मा कोहली पर सौंपा गया था, और अब तक टीम की कमान संभालने के साथ ही वो कई बड़े रिकॉर्ड बना चुके हैं.

भाग्यवान क्रिकेटर की लिस्ट में शामिल होने वाले हैं विराट कोहली

विराट कोहली

दरअसल कई बड़ी उपलब्धियों को हासिल करने के साथ ही अब विराट एक और लिस्ट में अपनी जगह बनाने वाले हैं. साल 2008 में कोहली ने पहली बार श्रीलंका के खिलाफ कि वनडे फॉर्मेट (ODI) में डेब्यू किया था. साल 2010 में उन्होंने टी-20 (T20) फॉर्मेट में डेब्यू किया था.

ये भी पढ़ें: खत्म हुआ इंतजार, सामने आया आईपीएल 2021 का शेड्यूल, जानिए किसके बीच होगा पहला मुकाबला

साल 2011 में विराट कोहली ने पहली बार टेस्ट फॉर्मेट में भारतीय टीम की तरफ वेस्ट इंडीज (West Indies) के खिलाफ डेब्यू किया था. इसके बाद 2014 में उन्हें टेस्ट टीम की कप्तानी भी सौंप दी गई थी. फिलहाल इस रिपोर्ट में हम उनकी उपलब्धियों के अलावा इस बारे में बताने जा रहे हैं कि, आखिर क्यों उन्हें दुनिया का भाग्यवान क्रिकेटर कहा जा रहा है.

टी-20 और वनडे विश्व कप का हिस्सा रह चुके हैं विराट कोहली

विराट कोहली-भारत

कोहली ने खिलाड़ी के तौर पर महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra singh dhoni) की कप्तानी में साल 2011 में वनडे विश्व कप खेला था. जिसमें टीम इंडिया को चैंपियन बनने का मौका मिला था. इस मुकाबले में कोहली ने गौतम गंभीर के साथ शानदार साझेदारी की थी, और अहम योगदान निभाया था.

इसके बाद साल 2014 में भारत ने धोनी की ही कप्तानी में दूसरी बार टी-20 वर्ल्ड कप खेला था, जिसका हिस्सा कोहली थे. हालांकि इसके दौरान फाइनल में श्रीलंका (Sri Lanka) ने भारत को शिकस्त देकर यह खिताब अपने नाम कर लिया था. लेकिन विराट कोहली ने इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाए थे.

टेस्ट चैंपियनशिप खेलने के बाद विराट कोहली बन जाएंगे भाग्यवान क्रिकेटर

विराट कोहली

साल 2021 में होने वाले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 (ICC World test championship 2021) का भी हिस्सा अब कोहली बनने जा रहे हैं. खिलाड़ी के तौर पर यह सौभाग्य पाने वाले वो दुनिया के एकमात्र ऐसे खिलाड़ी होंगे. जो तीनों फॉर्मेट के वर्ल्ड कप का हिस्सा होंगे.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का मुकाबला 18 से 22 जून 2021 के बीच इंग्लैंड में ही खेला जाएगा. लेकिन अभी तक स्टेडियम को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है. इस चैंपियनशिप को खेलने के बाद विराट कोहली दुनिया के भाग्यवान क्रिकेट की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे. यह सौभाग्य आज तक किसी को भी नहीं प्राप्त हुआ है.

ये भी पढ़ें: IND vs ENG: शानदार जीत के साथ आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचा भारत, देखिए अपडेट प्वॉइंट्स टेबल

विराट कोहली