New Update
MS Dhoni: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) के पहले मैच में सीएसके और आरसीबी (CSK vs RCB) की टीमें आमने सामने थी. सीएसके के लिए ये मैच काफी अलग है इसकी वजह ये है कि एमएस धोनी (MS Dhoni) ने टीम की कप्तानी छोड़ दी है.
नए कप्तान के रुप में ऋतुराज गायकवाड़ की नियुक्ती हो गई है. हालांकि जबतक धोनी फिल्ड पर मौजूद हैं टीम के खिलाड़ी और फैन के लिए कप्तान वहीं रहेंगे. मैच से पहले का धोनी और विराट (Virat Kohli) के बीच का एक वीडियो वायरल हो रहा है.
MS Dhoni- विराट कोहली का वीडियो वायरल
- एमएस धोनी (MS Dhoni) आरसीबी के खिलाफ जब क्रीज पर उतरे तो फैंस और टीम के सभी खिलाड़ियों ने उनका जबरदस्त स्वागत किया.
- आरसीबी की तरफ से पारी की शुरुआत करने उतरे विराट कोहली ने धोनी के कंधे पर हाथ रख दिया.
- धोनी ने भी हंसते हुए विराट का अभिवादन किया और उनकी पीठ ठोकते हुए उन्हें अच्छी बल्लेबाजी करने के लिए प्रोत्साहित किया.
- धोनी और कोहली की जुगलबंदी की ये वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रही है जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
यहां देखें वीडियो -
— akash singh (@akashsingh17654) March 22, 2024
ये भी पढ़ें- ऋषभ पंत की वापसी, तो संन्यास की कगार पर खड़े भारतीय खिलाड़ी को मौका, पंजाब के खिलाफ ऐसी होगी दिल्ली की प्लेइंग-XI
धोनी और कोहली के बीच है जोरदार केमेस्ट्री
- विराट कोहली के करियर की शुरुआत से ही एमएस धोनी (MS Dhoni) के साथ अच्छी कमेस्ट्री रही है. धोनी कोहली के पहले कप्तान थे और अभी तक जब भी कोहली धोनी से मिलते हैं उन्हें बतौर कप्तान ही सम्मान देते हैं.
- 2020 में धोनी के अंतराष्ट्रीय करियर से संन्यास के बाद आईपीएल में ही इन दोनों खिलाड़ियों को सार्वजनिक रुप से देखने का मौका मिलता था.
- दोनों अलग अलग टीम में हैं लेकिन इन दोनों के बीच कभी राइवलरी वाला दृश्य नहीं दिखा. ये भारत के 2 बड़े क्रिकेटरों के बीच सम्मान की कहानी को दर्शाता है.
आखिरी सीजन हो सकता है
- 2020 में अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद धोनी (MS Dhoni) को फिल्ड पर देखने का मौका आईपीएल में ही मिलता है. करोड़ों भारतीय क्रिकेट फैंस और धोनी फैन एक साल तक इस लीग का इंतजार करते हैं.
- 2020 के बाद 2021 और 2023 में धोनी सीएसके को 2 बार चैंपियन बना चुके हैं. वे अब 42 साल के हो चुके हैं. टीम की कप्तानी भी उन्होंने छोड़ दी है. ऐसे में माना जा रहा है कि आईपीएल 2024 इस लीजेंड्री क्रिकेटर का आखिरी सीजन हो सकता है.
सबसे सफल विकेटकीपर बल्लेबाज
- एमएस धोनी (MS Dhoni) आईपीएल इतिहास के सिर्फ सफल कप्तान ही नहीं हैं. बल्कि सफलतम विकेटकीपर बल्लेबाज भी हैं. धोनी 250 आईपीएल मैचों में 24 अर्धशतक के साथ 5,082 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 239 छक्के निकले हैं.
- इसके अलावा 42 कैच और 142 स्टंपिंग उनके नाम है. धोनी के फैंस चाहेंगे कि जितना सफल उनका आईपीएल करियर रहा है अगर उनका ये आईपीएल करियर है को टीम के खिलाड़ी उन्हें जीत के साथ विदाई दें. बता दें कि आईपीएल 2023 का खिताब चेन्नई ने धोनी की कप्तानी में जीता.
ये भी पढ़ें- ट्रेविस हेड और पैट कमिंस की एंट्री से खूंखार हुई हैदराबाद, पहले मैच में इस प्लेइंग-XI से KKR को देगी मात!