KKR vs SRH: ट्रेविस हेड और पैट कमिंस की एंट्री से खूंखार हुई हैदराबाद, पहले मैच में इस प्लेइंग-XI से KKR को देगी मात!
KKR vs SRH: ट्रेविस हेड और पैट कमिंस की एंट्री से खूंखार हुई हैदराबाद, पहले मैच में इस प्लेइंग-XI से KKR को देगी मात!

KKR vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का तीसरा मैच 23 मार्च को कोलकाता के इडेन गार्डेन में कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद (KKR vs SRH) के बीच खेला जाएगा. गौतम गंभीर के मेंटर बनने और कप्तान श्रेयस अय्यर की वापसी से जहां केकेआर की टीम मजबूत हुई है वहीं हैदराबाद ने भी पैट कमिंस (Pat Cummins) को कप्तान बनाकर बड़ा दांव खेला है.

देखना होगा पिछले सीजन अंकतालिका में निचले पायदान पर रही हैदराबाद की किस्मत कमिंस कितना बदल पाते हैं. फिलहाल आईए देखते हैं कि केकेआर के खिलाफ सीजन के पहले मैच में एसआरएच किस प्लेइंग XI के साथ उतरती है.

KKR vs SRH: ऐसा हो सकता है एसआरएच का टॉप ऑर्डर

  • कोलकाता के खिलाफ सीजन के पहले मैच में कप्तान पैट कमिंस बतौर सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल और ट्रेविस हेड को मौका दे सकते हैं.
  • मयंक अग्रवाल लीग के श्रेष्ठ सलामी बल्लेबाजों में से एक रहे हैं. पिछले सीजन में भी उन्होंने 10 मैचों में 270 रन बनाए थे. ट्रेविस हेड का IPL में पूर्व का कोई खास अनुभव नहीं है इसलिए इस सीजन में वे कैसा खेलते हैं इस पर सबकी नजर है.
  • तीसरे नंबर पर राहुल त्रिपाठी और चौथे नंबर पर अभिषेक शर्मा को भेजा जा सकता है. ये दोनों खिलाड़ी बेहद प्रतिभाशाली हैं और पारी की शुरुआत के साथ मध्यक्रम में भी खेल सकते हैं.
  • अभिषेक ने पिछले सीजन में 11 मैचों में 2 अर्धशतक लगाते हुए 143 की उपर की स्ट्राइक रेट से 226 रन बनाए थे. वहीं राहुल त्रिपाठी ने 13 मैचों में 273 रन बनाए थे.

KKR vs SRH: ऐसा हो सकता है एसआरएच का मीडिल ऑर्डर

  • हैदराबाद का मीडिल ऑर्डर भी बेहद ताकतवर है. 5 वें नंबर पर साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन को भेजा जा सकता है.
  • क्लासेन ने पिछले सीजन में टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए थे. उन्होंने 12 मैचों में 1 शतक और 2 अर्धशतक लगाते हुए 448 रन बनाए थे.
  • छठे नंबर पर बैटिंग के लिए ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को भेजा जा सकता है. वहीं 7 वें नंबर पर कप्तान पैट कमिंस खुद आ सकते हैं.
  • कमिंस के नाम IPL में 14 गेंदों में अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड है. 2022 में केकेआर की तरफ से खेलते हुए उन्होंने ये कारनामा मुंबई इंडियंस के खिलाफ किया था.

KKR vs SRH: इन गेंदबाजों को मिल सकती है जगह

  • कप्तान पैट कमिंस प्लेइंग XI में बतौर गेंदबाज श्रीलंकाई स्पिनर वानिंदु हसंरगा और साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज मार्को यानसेन में से किसी एक को मौका दे सकते हैं. ज्यादा संभावाना यानसेन की है क्योंकि हसरंगा ने अपने टेस्ट बैन के खिलाफ अपील की है जिस वजह से फिलहाल भारत नहीं आ सके हैं.
  • इसके अलावा गेंदबाजी में एसआरएच के सबसे अनुभवी भुवनेश्वर कुमार को प्लेइंग में जगह मिल सकती है. भुवी इस टीम के लिए नियमित तौर पर शानदार प्रदर्शन करते रहे हैं पिछले सीजन में भी इस गेंदबाज ने 14 मैचों में 16 विकेट लिए थे.
  • उमरान मलिक को भी प्लेइंग XI में जगह मिल सकती है. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को स्पीड पसंद होती है इसी वजह से उमरान कमिंस की पसंद बन सकते हैं. उमरान मलिक का पिछला सीजन अच्छा नहीं रहा था और वे 8 मैचों में 5 विकेट ले सके थे लेकिन 2022 में 14 मैचों में 22 विकेट लेकर उन्होंने प्रभावित किया था.
  • इसके अलावा बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी नटराजन को भी प्लेइंग XI में जगह मिल सकती है. पिछले सीजन में 12 मैचों में इस गेंदबाज ने 10 विकेट लिए थे. इस तरह इस प्लेइंग XI में एसआरएच के पास 3 बल्लेबाज, एक विकेटकीपर बल्लेबाज, 4 ऑलराउंडर और 3 गेंदबाज होंगे.

ये भी पढ़ें- संजू सैमसन के IPL 2024 हारने का कारण बनेगा बाबर आजम का साथी खिलाड़ी, राजस्थान ने मौका देकर कर दी सबसे बड़ी गलती 

KKR vs SRH: एसआरएचर की संभावित प्लेइंग

ट्रेविस हेड, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, अभिषेक शर्मा, हेनरिक क्लासेन, वॉशिंगटन सुंदर, पैट कमिंस, मार्को जानसन/वानिंदु हसरंगा, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक, टी नटराजन

IPL 2024 के लिए SRH का दल

पैट कमिंस (कप्तान), मयंक अग्रवाल, ट्रेविड हेड, राहुल त्रिपाठी, एडन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, वाशिंगटन सुंदर, उमरान मलिक, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, सनवीर सिंह, उपेन्द्र सिंह यादव, अभिषेक शर्मा, मार्को यानसन, ग्लेन फिलिप्स, फजलहक फारुकी, हेनरिक क्लासेन, मयंक मारकंडे, अनमोलप्रीत सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, जयदेव उनादकट, वानिंदु हसरंगा, आकाश सिंह, जे सुब्रमण्यम.

ये भी पढ़ें- ऋषभ पंत की वापसी, तो संन्यास की कगार पर खड़े भारतीय खिलाड़ी को मौका, पंजाब के खिलाफ ऐसी होगी दिल्ली की प्लेइंग-XI