MIvsRCB, MATCH REPORT: विराट कोहली की इस गलती के कारण 5 विकेट से हारी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
Published - 28 Oct 2020, 05:30 PM

Table of Contents
अबु धाबी के मैदान पर आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के सामने मुंबई इंडियंस की चुनौती नजर आई. जहाँ पर टॉस जीतकर किरोन पोलार्ड ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने 20 ओवर में 164 रन बनाये. जिस लक्ष्य का पीछा मुंबई इंडियंस की टीम ने 5 विकेट से कर लिया. विराट कोहली की गलती टीम को बहुत भारी पड़ी.
बैंगलोर की टीम ने बनाया सम्मानजनक स्कोर
आईपीएल 2020 में आज मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें आमने-सामने नजर आई. जहाँ पर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल ने 74 रनों की शानदार पारी खेली. वहीँ उनका साथ देते हुए दूसरे सलामी बल्लेबाज जोस फिलिप ने 33 रन टीम के लिए जोड़े.
उसके अलावा अन्य कोई बल्लेबाज सफल नहीं हो सका. विराट कोहली ने आज 9 रन बनाये तो वहीँ एबी डिविलियर्स ने 15 रन ही जोड़े. गुरकीरत सिंह मान ने अंत में 14 रन बनाये. जिसके कारण ही उनकी टीम ने पहली पारी की समाप्ति पर 164 रन बनाये. मुंबई के लिए जसप्रीत बुमराह ने बहुत अच्छा खेला और टीम के लिए 3 विकेट झटके.
मुंबई ने दर्ज की सीजन में एक और जीत
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम को अच्छी शुरुआत तो मिली लेकिन वो उसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके. युवा ईशान किशन ने 25 रन टीम के लिए बनाये. वहीँ उसके बाद सूर्यकुमार यादव ने पारी को संभाला और टीम के लिए 79 रन जोड़े. जिनका साथ देते हुए हार्दिक पंड्या ने भी 17 रन जोड़े.
जिसके कारण ही उनकी टीम ने इस मैच को 5 विकेट से अपने नाम कर लिया. इस जीत के साथ ही मुंबई इंडियंस प्लेऑफ़ के और करीब पहुँच गयी. वहीँ बैंगलोर का इंतजार अब और लंबा हो गया. विराट कोहली ने अपने गेंदबाजो का इस्तेमाल अच्छे से नहीं किया.
कल इयोन मॉर्गन के सामने होंगे महेंद्र सिंह धोनी
बात अगर कल के मैच की करें तो फिर चेन्नई सुपर किंग्स के सामने कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम नजर आएगी. चेन्नई प्लेऑफ़ की रेस से बाहर हो गयी है. लेकिन अपने बचे हुए मैच जीतकर वो सम्मान बचाना चाहेंगे. वहीँ कोलकाता की टीम प्लेऑफ में खुद को जिंदा रखने के लिए जीत के तरफ ही बढ़ना चाहेगी. धोनी बनाम इयोन मॉर्गन का मुकाबला भी रोमांचक होने वाला है.
Tagged:
मुंबई इंडियंस रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल 2020