वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बाद इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के साथ भारत में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी हुई। पहला मुकाबला बिना दर्शकों के चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया, लेकिन दूसरे मैच में दर्शकों की भी मैदान पर वापसी हो गई और मानो दर्शकों के लौटते ही भारतीय टीम की मजबूती से दूसरे मैच में वापसी करती नजर आ रही है। अब इस बीच विराट कोहली का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें वह क्राउड को चियर करने के लिए इशारों-इशारों में कहते दिख रहे हैं।
विराट कोहली ने क्राउड को किया मोटिवेट
😍 @imVkohli doing the #WhistlePodu and #Chepauk loves it!#INDvENG #BharatArmy pic.twitter.com/2dMKYFP3WF
— The Bharat Army (@thebharatarmy) February 14, 2021
किसी भी खेल में स्टेडियम में आए दर्शक चार चांद लगाते हैं और पसंदीदा खेल क्रिकेट की तो जान ही क्रिकेट है। जी हां, कुछ सुरक्षा नियमों के साथ अब दर्शकों की स्टेडियम में वापसी हो चुकी है। इंग्लैंड के साथ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में दर्शकों की वापसी को खिलाड़ियों ने भी काफी इंज्वॉय किया है।
इस दौरान एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली अपने अंदाज में सीटी बजाकर, फैंस को और तेज चियर करने के लिए इशारे करते नजर आ रहे हैं। जिसके जवाब में चेन्नई के चिदंबरम स्टेडियम में आए फैंस भी पूरे उत्साह के साथ कप्तान के कहने के बाद पहले से भी अधिक तेज आवाज में टीम को चियर करते दिखे।
50 % कैपासिटी के साथ स्टेडियम में लौटे फैंस
क्रिकेट मैदान पर खिलाड़ियों को बिना क्राउड के पहला टेस्ट मैच खेलना पड़ा था। लेकिन तमिलनाडु सरकार ने राज्य में आयोजित भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट मैच में स्टेडियम की 50 प्रतिशत कैपासिटी के साथ फैंस की स्टैंड में वापसी करा दी है।
जिससे खेल का रोमांच और भी बढ़ गया है। बताया जा रहा है कि अहमदाबाद में खेले जाने वाले आखिरी दो टेस्ट मैचों में भी स्टैंड्स में दर्शक नजर आएंगे। हालांकि अब तक आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
पहली पारी में भारत ने बनाए 329 रन
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इस मैच में पहली पारी में भारत ने एक मुश्किल पिच पर 329 रन बनाए। जिसमें रोहित शर्मा ने 161 रन की शतकीय पारी खेली। तो वहीं अजिंक्य रहाणे 67 और ऋषभ पंत ने नाबाद 58 रन बनाए।
भारत के लिए ये मैच जीतना बहुत महत्वपूर्ण है, ना केवल इस टेस्ट सीरीज के लिहाज से बल्कि आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से भी। बता दें, सीरीज का पहला मैच भारत ने 227 रनों से मैच गंवाया था।