भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के शुरु होने में चंद घंटे बचे हैं। ये सीरीज दोनों टीमों के लिए काफी अहम होने वाली है क्योंकि ये विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे सत्र का आगाज है। Virat Kohli ने सीरीज के शुरु होने से पहले खुलासा किया है कि वह किस रणनीति के साथ मैदान पर उतरेंगे। उनका कहना है कि खिलाड़ियों को मानसिक तौर पर तैयार रहना होगा। अब देखना दिलचस्प होगा की 4 अगस्त से शुरु होने वाली सीरीज किसके नाम रहती है।
मानसिक तौर पर रहना होगा तैयार
भारतीय कप्तान Virat Kohli ने इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के शुरु होने से पहले दिनेश कार्तिक के साथ बातचीत की। इस दौरान उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ उतरना होगा। कोहली ने कहा,
"5 टेस्ट मैचों की सीरीज में हमें हर दिन अथक प्रयास के साथ श्रेष्ठता हासिल करने पर ध्यान देना जारी रखना होगा। यहां आपको खुद से यह कहना होगा कि आप कड़ी मेहनत करना चाहते हैं और ऐसी परिस्थितियों का सामना करना चाहते हैं जो हर दिन हर टेस्ट मैच में कठिन होती हैं। आपको इस तरह के कार्यभार के लिए मानसिक तौर पर तैयार रहना होगा। मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से यहां टेस्ट मैच या टेस्ट सीरीज जीतने से ज्यादा कुछ नहीं है।"
हम हर टेस्ट चाहते हैं जीतना
भारतीय क्रिकेट टीम ने पिछली बार इंग्लैंड में 2007 में टेस्ट सीरीज जीती थी, जब टीम के कप्तान राहुल द्रविड़ थे। उसके बाद से भारत को टेस्ट सीरीज में जीत नहीं मिली है। अब कप्तान Virat Kohli ने आगे कहा,
"हम मैदान पर कदम रखते हैं और हम प्रतिस्पर्धा करते हैं। हम हर टेस्ट मैच जीतना चाहते हैं, यही मेरे लिए ज्यादा मायने रखता है, क्योंकि फिर से यह एक संस्कृति की तरह है, ये परिणाम हैं। भारतीय क्रिकेट के लिए यह (इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज में जीत) बहुत बड़ी बात होगी और हमने इसे पहले भी किया है। हम इसे फिर से कर सकते हैं, लेकिन मुझे यह संस्कृति अधिक पसंद है।"
आत्मसमर्पण करके मैच जीतना है पसंद
Virat Kohli मौजूदा समय में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं। पिछले दौरे पर कोहली ने शानदार बल्लेबाजी की थी। वह इस बार अपने उसी प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगे। कोहली ने आगे कहा,
"मैं अपनी क्षमता के मुताबिक सब कुछ करूंगा, भले ही आप टेस्ट मैच हार जाएं। मैं चाहता हूं कि टेस्ट मैच के तीसरे या चौथे दिन हम जीत दर्ज करने की कोशिश करें क्योंकि मुझे आत्मसमर्पण करके मैच बचाने की कोशिश करना पसंद नहीं है।"