भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच कोविड संकट के चलते रद्द टॉस से चंद घंटों पहले रद्द कर दिया गया। इसके बाद से ही चारों ओर मैच को लेकर चर्चा हो रही है। मगर अब रिपोर्ट्स के माध्यम से ये बात सामने आ रही है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने मैच को डिले करने की मांग की थी, लेकिन इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने मांग को ठुकरा दिया।
Virat Kohli ने की थी मैच को डिले करने की बात
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने मैनचेस्टर टेस्ट मैच खेलने से इनकार कर दिया था, क्योंकि भारतीय खेमे में मौजूद जूनियर फिजियो योगेश को कोविड पॉजिटिव पाया गया था। जिसके बाद खिलाड़ियों के बीच कोविड का डर था और उन्होंने खेलने से मना कर दिया और फिर बीसीसीआई और ईसीबी ने मिलकर मैच को रद्द करने का फैसला लिया।
रिपोर्ट्स के माध्यम से ये खबर सामने आ रही है कि कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने भारतीय क्रिकेटरों की ओर से बताया था कि अगले कुछ दिनों में संक्रमण दिखाई पड़ सकता है क्योंकि मैच से एक शाम पहले कोविड -19 परीक्षा नेगेटिव रिपोर्ट की कोई गारंटी नहीं थी। कथित तौर पर उन्होंने बीसीसीआई अधिकारियों को सुझाव दिया कि मैच की शुरुआत दो से तीन दिनों के लिए स्थगित कर दी जाए।
ईसीबी ने ठुकरा दिया BCCI का प्रस्ताव
Virat Kohli द्वारा कोविड-19 के डर के बारे में बीसीसीआई को बताने के बाद भारतीय बोर्ड के पदाधिकारियों ने इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के अधिकारियों से बात की और मैच को रविवार या सोमवार को स्थगित करने का प्रस्ताव दिया। हालांकि, इसे ईसीबी द्वारा एक्सेप्ट नहीं किया। फिर मैच को रद्द कर दिया गया।
एक अंग्रेजी क्रिकेट सीज़न में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय फिक्स्चर का कार्यक्रम लगभग एक साल पहले तय किया जाता है और आमतौर पर इसमें तदर्थ बदलाव नहीं किया जा सकता है। टेस्ट के साथ आगे नहीं बढ़ने का निर्णय आधिकारिक तौर पर खेल शुरू होने से सिर्फ दो घंटे पहले लिया गया था।
जल्द यूएई के लिए रवाना हो सकते हैं खिलाड़ी
मैनचेस्टर टेस्ट के रद्द होने के बाद अब सभी की नजरें IPL 2021 के यूएई लेग पर टिक गई हैं। लीग की शुरुआत 19 सितंबर से होने वाली है। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार इंग्लैंड में मौजूद खिलाड़ियों को टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए 15 सितंबर को रवाना होना था। लेकिन अब क्योंकि आखिरी मैच रद्द हो गया है, तो जल्द ही खिलाड़ी यूएई के लिए उड़ान भर सकते हैं। मगर उससे पहले दो दिन लगातार खिलाड़ियों को कोविड नेगेटिव टेस्ट करना होगा।