भारत और इंग्लैंड के बीच पांच Test मैचों की श्रृंखला खेली जा रही है। जिसका चौथा मैच केनिंग्टन में खेला जा रहा है। इस मैच में भारत टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी कर रही है। इस सीरीज में इंडिया सिर्फ एक बार तीसरे टेस्ट में ही टॉस जीता था। लेकिन, फिर भी जीत से वो महरूम रह गए। आपको बता दें कि इस हार के बाद विराट कोहली के टॉस जीतने के बाद टीम की यह सिर्फ दूसरी हार ही थी। ऐसे में आज हम आपको उन सभी टेस्ट कप्तानों के बारे में बताएंगे जिनके टॉस जीतने के बाद टीम को सबसे कम बार हार का सामना करना पड़ा है।
टॉस जीतने के बाद इन कप्तानों ने हारे सबसे कम Test मैच
4. विवियन रिचर्ड (3 मैच)
वेटइंडीज के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विवियन रिचर्ड ने 1980 से लेकर 1991 तक टीम की कमान समभाली थी। जिनके नेतृत्व में टीम ने 50 Test मैच खेले हैं और 27 में जीत व 8 में हार दर्ज की है। साथ ही 15 मैच ड्रा रहे थे। इन सभी में रिचर्ड ने 23 मैचों में टॉस जीता था।
टॉस जीतने के बाद उनके खाते में 10 मैचों में जीत व 10 मैच ड्रा रहे। लेकिन, मजेदार बात यह है कि इस दौरान वेस्टइंडीज टीम सिर्फ 3 मैच में ही हार ले सकी थी। विवियन आज भी वेस्टइंडीज के सबसे बेहतर कप्तानों में से एक हैं।