'Anil Kumble की तरह Rahul Dravid से भी लड़ बैठेंगे Virat Kohli'
Published - 23 Dec 2021, 12:23 PM

भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान Virat Kohli का वक्त कुछ अच्छा नहीं चल रहा है। दो साल से उनके बल्ले से शतक नहीं आया। फिर सीमित ओवर की कप्तानी हाथ से चली गई और तो और बीसीसीआई के साथ विवाद में भी उलझ गए हैं। इस बीच पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने विराट को लेकर बड़ा बयान दिया है। पाकिस्तानी क्रिकेटर का कहना है कि जिस तरह अनिल कुंबले की तरह राहुल द्रविड़ से भी लड़ बैठेंगे।
द्रविड़ से भी Virat Kohli लड़ बैठेंगे
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) इन दिनों विवादों में फंसे हुए हैं। साउथ अफ्रीका दौरे पर रवाना होने से पहले कोहली द्वारा दिए गए बयान के चलते वह बीसीसीआई के साथ विवाद में उलझ गए। इसके बाद कई क्रिकेटर्स विराट का सपोर्ट करते दिख रहे हैं, तो वहीं कुछ गांगुली का सपोर्ट करते नजर आए। पूर्व पाकिस्तान स्पिनर दानिश कनेरिया ने कहा,
'जहां तक रोहित शर्मा की बात है तो वह एक शानदार खिलाड़ी हैं, उन्होंने पांच आईपीएल ट्रॉफी जीती हैं। वह एक बेहतरीन कप्तान हैं। राहुल द्रविड़ के साथ उनका सौहार्द अद्भुत है। मुझे नहीं लगता कि विराट कोहली का द्रविड़ के साथ लंबे समय तक अच्छा संबंध होगा। विराट को अनिल कुंबले के साथ भी समस्या थी। कुंबले और द्रविड़ दोनों दक्षिण भारत से आते हैं और उनका क्रिकेट में बड़ा स्थान है। मैंने उन दोनों के खिलाफ खेला और मुझे पता है कि वे किस तरह के खिलाड़ी रहे हैं।'
चैंपियंस ट्रॉफी के बाद कुंबले ने दिया था इस्तीफा
चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के बाद अनिल कुंबले के बाद कोचिंग पद से इस्तीफा दे दिया है। Virat Kohli और पूर्व कोच अनिल कुंबले के बीच में विवाद रहा था। कुंबले रवि शास्त्री से पहले टीम इंडिया के कोच बनाए गए थे। लेकिन टीम में खिलाड़ियों के चयन और कुछ फैसलों को लेकर वो Virat Kohli से भिड़ गए थे। मामले ने काफी तूल पकड़ा था और फिर कुंबले ने पद छोड़ दिया था। इसके बाद बीसीसीआई ने रवि शास्त्री को टीम का कोच नियुक्त किया था।
कोहली और शास्त्री के बीच काफी अच्छे रिश्ते रहे। मगर अब कोहली-शास्त्री युग खत्म हो चुका है। 2021 टी20 विश्व कप के बाद शास्त्री का कार्यकाल खत्म हो गया। वहीं विराट सिर्फ अब टेस्ट के कप्तान हैं और टीम की कोचिंग की जिम्मेदारी राहुल द्रविड़ के हाथों में है।