These 5 batsmen scored runs at an excellent average on South Africa and Indian soil
These 5 batsmen scored runs at an excellent average on South Africa and Indian soil
Prev1 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse

भारत-साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच 26 दिसंबर से टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है. इस पर पूरी दुनिया की निगाहें गड़ी हुई हैं. क्योंकि भारत अभी तक इस विदेशी सरजमीं पर एक भी सीरीज नहीं जीत सका है. साल 2018 में टीम इंडिया का प्रदर्शन कोहली की कप्तानी में काफी शानदार रहा था. लेकिन, सीरीज पर कब्जा करने में टीम नाकामयाब रही थी.

साल 2018 के बाद टीम इंडिया पहली बार साउथ अफ्रीका (South Africa) दौरे पर पहुंची है. दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेली जाएगी. जिस पर दोनों ही टीमें कब्जा करना चाहेंगी. वहीं विराट कोहली अपनी कप्तानी में नया इतिहास रचना चाहेंगे.

हालांकि आज हम अपनी इस खास रिपोर्ट में ऐसे 5 बल्लेबाजों की बात करने जा रहे हैं जिनका एक-दूसरी टीम खिलाफ शानदार औसत रहा है. कौन से हैं ये 5 बल्लेबाज, आइए डालते हैं एक नजर….

जैक्स कालिस

Jacques Kallis

इस लिस्ट में पहले नंबर पर बात करते हैं साउथ अफ्रीका (South Africa) के पूर्व क्रिकेटर जैक्स कालिस (Jacques Kallis) की, जिनका टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट फॉर्मेट में हमेशा से ही शानदार प्रदर्शन रहा है. उन्होंने भारत के खिलाफ जितने भी टेस्ट मुकाबले खेले उसमें उनका बल्लेबाजी औसत भी कमाल का रहा. जैक्स कैलिस का नाम मशहूर बल्लेबाजों में गिना जाता है जो अपने ताबड़तोड़ प्रदर्शन के जाने जाते हैं.

भारत के खिलाफ जैक्स कैलिस ने कुल 18 टेस्ट मैच खेले थे. इन 18 टेस्ट मुकाबले की 31 इनिंग में 69.36 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए कुल 1734 रन बनाए थे. इस पारी में उनके बल्ले से 7 शतक और 5 अर्धशतक निकले थे. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नाबाद 201 रन था. 2000 से लेकर 2013 के बीच कैलिस का औसत भारत के खिलाफ 50 से ऊपर का ही रहा.

Prev1 of 5
Use your ← → (arrow) keys to browse