विराट कोहली ही नहीं इस बल्लेबाज ने भी रचा है इतिहास, तीनों फॉर्मेट में 50 से ऊपर का है बल्लेबाजी औसत

author-image
Shilpi Sharma
New Update
virat kohli-Devon Conway

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) क्रिकेट करियर में कई बड़ी उपलब्धियां हासिल कर चुके हैं. क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में उनका बेहतरीन रिकॉर्ड होने के साथ ही जबरदस्त बल्लेबाजी औसत भी रहा है. लेकिन, क्रिकेट जगत में बहुत कम ही ऐसे क्रिकेटर हैं, जिनका तीनों ही फॉर्मेट में बेहतरीन औसत रहा है. इस लिस्ट में कोहली के बाद एक और नाम शामिल हो गया है. दरअसल हम बात करने जा रहे हैं न्यूजीलैंड टीम के सलामी बल्लेबाजी डेविन कॉनवे (devon Conway) की, जिनकी चर्चा इन दिनों चारों तरफ हो रही है.

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट फॉर्मेट में डेब्यू करने वाले कॉनवे बीते दो दिनों से लगातार चर्चा में बने हुए हैं. मौजूदा समय में वो न्यूजीलैंड टीम के पहले कामयाब प्लेयर हैं, जिन्होंने पदार्पण मैच में ही दोहरा शतक जड़ दिया है. जो किसी भी टेस्ट क्रिकेटर के लिए बड़ी सबसे बड़ी उपलब्धि रही है. 2 जून को इंग्लिश टीम के खिलाफ डेब्यू करते हुए उन्होंने लॉर्ड्स ग्राउंड पर 57.64 की शानदार औसत से दोहरा शतक लगाया है. इतना ही नहीं इस कीवी खिलाड़ी का प्रदर्शन तीनों ही प्रारूप में 50 से ऊपर का रहा है.

डेविन कॉनवे का ऐसा रहा है तीनों फॉर्मेट में बल्लेबाजी औसत

Virat kohli

हालांकि यह डेविन कॉनवे का पहला अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच है. जिसमें उनका बल्लेबाजी औसत 200 का रहा है. तो वहीं बात करें विराट कोहली (Virat Kohli) की तो अब तक उन्होंने विदेशी सरजमीं से लेकर घरेलू धरती पर बेहतरी औसत से बल्लेबाजी करते हुए यह उपलब्धि हासिल की है. साथ ही कोहली का क्रिकेट करियर भी काफी लंबा रहा है.

न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाजी के वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने सिर्फ तीन मुकाबले खेले हैं. जिसमें 75.0 की जबरदस्त औसत से बल्लेबाजी करते हुए 225 रन बनाए हैं. तो वहीं टी20 फॉर्मेट में उन्होंने 14 मैच खेले हैं. इन 14 मुकाबलों 59.12 की बेहतरीन औसत से बल्लेबाजी करते हुए 473 रन बनाए है.

टीम इंडिया के कप्तान का तीनों फॉर्मेट में 50 से ऊपर का रहा है औसत

publive-image

विराट कोहली (Virat Kohli) के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्हें डेविन कॉनवे के मुकाबले सभी स्तरों पर काफी ज्यादा अनुभव रहा है. खासकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर टीम इंडिया के कप्तान ने कई बड़ी उपलब्धि हासिल की है. टेस्ट फॉर्मेट में अब तक उन्होंने 91 मैच खेले हैं. इसमें उनका बल्लेबाजी औसत 52.38 का रहा है.

वनडे में अब तक उन्होंने कुल 254 मैच खेले हैं. जिसमें कोहली का बल्लेबाजी औसत 59.07 रहा है. तो वहीं टी20 फॉर्मेट की बात करें तो उन्होंने अब तक कुल 89 मुकाबले खेले हैं. जिसमें 52.65 की बेहतरीन औसत से बल्लेबाजी करते हुए 6076  रन बनाए हैं.

दोनों खिलाड़ियों के क्रिकेट आंकड़ों में अनुभव का लंबा अंतर

publive-image

हालांकि विराट कोहली (Virat Kohli) और कॉनवे के क्रिकेट आंकड़ों की बात करें तो दोनों के अनुभव में अभी काफी ज्यादा अंतर है. एक तरह से न्यूजीलैंड के बल्लेबाज के करियर की जहां शुरूआत हो रही है. तो वहीं टीम इंडिया के कप्तान का तीनों फॉर्मेट में शानदार एक्सपीरियंस रहा है.

काफी लंबे वक्त से वो क्रिकेट करियर में बने हुए हैं. दुनिया के वो पहले बल्लेबाज रहे हैं जिनका औसत तीनों प्रारूप में 50 से ऊपर का रहा है. लेकिन कॉनवे के प्रदर्शन को देखते हुए कहा जा सकता है कि, यदि वो इस तरह से खेलते रहे तो तीनों ही फॉर्मेट में नंबर-1 पर बरकरार रहेंगे.

विराट कोहली डेविन कॉनवे