Virat Kohli: टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ जुड़ चुके हैं. बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले अभ्यास मैच में विराट हिस्सा नहीं बन सके. जिसके बाद सवाल उठने शुरू हो गए थे. लेकिन, अच्छी खबर यह कि वह आयरलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले मैच से पहले मैदान पर जमकर पसीना बहा रहे हैं.
लेकिन, उनकी पोजिशन को लेकर अभी स्थिति क्लियर नहीं है. किस पायदान पर बैटिंग करेंगे? मीडिया में खबरे हैं कि उन्हें नंबर के साथ छेड़छाड़ की जा सकती है. जिस पर उन्होंने सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाए हैं. उनकी जगह इस प्लेयर को नंबर-3 पर उतारा जा सकता है.
नंबर-3 पर Virat Kohli नहीं बल्कि ये खिलाड़ी खेलेगा!
- विराट कोहली (Virat Kohli) लंबे समय से टीम इंडिया के लिए नबंर-3 पर बैटिंग कर रहे हैं. उन्होंने इस पोजिशन पर खेलते हुए भारत को काफी मैच जिताए हैं.
- इस नंबर पर खेलना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं होता है. लेकिन, विराट को चैलेंज पसंद है.
- उन्होंने मुश्किल परिस्थितियों में टीम इंडिया के लिए एंकर की भूमिका निभाई है. लेकिन, टी20 विश्व कप से पहले खबर है कि वह ओपन कर सकते हैं.
- उनकी जगह ऋषभ पंत को मौका दिया जा सकता है. उन्हें कप्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच में नबंर-3 पर चांस दिया था.
- जिसका पंत ने पूरा फायदा उठाते हुए अर्धशतक जमा दिया था. ऐसी खबरे हैं कि पंत को इस स्थान पर बल्लेबाजी करते हुए देखा जा सकता है.
विराट कोहली कर सकते हैं ओपनिंग
- टी20 विश्व कप 2024 से पहले विराट कोहली (Virat Kohli) आईपीएल 2024 के 17वें सीजन में अपना जलवा बिखेर कर आ रहे हैं.
- उन्होंने IPL 2024 में 15 मैच खेले. जिसमें 741 रन बनाए. जिसमें 1 शतक और 5 अर्धशतक भी देखने को मिले.
- इसी के साथ ऑरेंज कैप विजेता भी बने. विराट ने ये सब उपबल्धि ओपनिंग करते हुए हासिल की.
- मीडिया में खबरे हैं कि विराट कोहली टी20 विश्व कप 2024 में ओपन कर सकते हैं. पूर्व खिलाड़ी सुनील गावस्कर और मैथ्यू हैडन इस बात पर अपनी सहमती जता चुके हैं.
भारत के लिए इतनी बार कर चुके हैं ओपन
- भारत के लिए विराट ने टी20 फॉर्मेट में 117 मुकाबले खेले हैं. जिनकी 109 पारियों में 50 से ऊपर की औसत से 4037 रन बनाए हैं.
- इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 37 अर्धशतक देखने को मिले. बता दे कि इस दौरान विराट ने भारत के लिए 5 बार ओपन किया है.
- अगर उन्हें टी20 विश्व कप में पारी की शुरूआत करने की जिम्मेदारी सौंपी जाती है तो वह इस भूमिका को आसानी से निभा सकते हैं.
T20 World Cup 2024 के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग-XI: विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव