एडिलेड टेस्ट में कप्तान विराट कोहली इन 7 खिलाड़ियों को रख सकते है प्लेइंग इलेवन से बाहर

author-image
Ashish Yadav
New Update

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली आगामी टेस्ट सीरीज को लेकर फिलहाल चर्चे जोरों पर है। दोनों टीम के बीच पहला टेस्ट मैच एडिलेड के मैदान पर खेला जाएगा। एडिलेड टेस्ट मैच डे-नाइट खेला जाएगा।

आगामी मुकाबले को लेकर बड़ा सवाल यह है की टीम इंडिया कौन से खिलाड़ियों को लेकर मैदान पर उतरेगी जबकि कौन से खिलाड़ी बाहर बैठेंगे। भारतीय क्रिकेट टीम आगामी टेस्ट सीरीज में अपने बेस्ट खिलाड़ियों के साथ मैदान पर उतरना चाहेगी।

ऐसे में शायद कुछ खिलाड़ी ऐसे हो सकते है जिन्हे एडिलेड टेस्ट मैच में टीम के प्लेइंग इलेवन मे शायद मौका नहीं मिलेगा। इसी क्रम में हम बात करेंगे ई कौन से खिलाड़ी टीम के प्लेइंग इलेवन का हिस्सा शायद नहीं बन पाएंगे।

पृथ्वी शॉ

publive-image

भारतीय क्रिकेट टीम एडिलेड टेस्ट में शायद पृथ्वी शॉ के साथ मैदान पर नहीं उतरे। क्योंकि इस समय उनका फॉर्म उतना अच्छा नहीं चल रहा है। पृथ्वी शॉ ना सिर्फ पिछले दिनों खेले गए प्रैक्टिस मैच में फेल हुए थे, बल्कि आईपीएल में भी उनसे कुछ खास प्रदर्शन देखने को नहीं मिल रहा था। ऐसे में उनका टीम से बाहर बैठना तय है।

केएल राहुल

publive-image

भारतीय टेस्ट टीम में शामिल केएल राहुल को भी एडिलेड टेस्ट मैच में मौका मिलना मुश्किल नजर आ रहा है। केएल राहुल लंबे समय से टेस्ट टीम से बाहर चल रहे थे, उनके वाइड बॉल क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन को देखते हुए टेस्ट टीम में दोबारा शामिल किया गया। हालांकि इस बार वह शायद एक ओपनर बल्लेबाज के तौर पर खेलते नजर नहीं आए।

नवदीप सैनी

एडिलेड टेस्ट

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को भी पहले टेस्ट मैच में शायद टीम इंडिया के प्लेइंग का प्रतिनिधित्व करने का मौका नहीं मिले। नवदीप सैनी एक तेज गेंदबाज के तौर पर टीम में शामिल है।

लेकिन टीम इंडिया उन्हे उमेश यादव की मौजूदगी में शायद मौका नहीं देगी। टीम इंडिया के तेज गेंदबाजी बिभाग में उमेश, बुमराह और शमी को मौका मिल सकता है।

कुलदीप यादव

publive-image

भारतीय टीम के युवा स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव के लिए आस्ट्रेलिया के मैदानों पर गेंदबाजी करना इतना आसान नहीं होने वाला है। कुलदीप को पहले प्रैक्टिस मैच के दौरान भारतीय टीम का हिस्सा बनाया गया था लेकिन वह एक भी विकेट नहीं निकाल पाए। टीम इंडिया बजाय कुलदीप के जडेजा और आश्विन पर भरोसा जाता सकती है।

ऋषभ पंत

publive-image

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर और युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत को भी शायद पहले टेस्ट मैच में टीम के प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा जा सकता है। क्योंकि टीम इंडिया आगामी टेस्ट सीरीज के दौरान ऋद्धिमान साहा को एक विकेटकीपर के तौर पर अपने प्लेइंग इलेवन क हिस्सा बना सकती है।

मोहम्मद सिराज

publive-image

भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को भी पहले टेस्ट मैच में मौका मिलन मुश्किल है। टीम इंडिया पहले टेस्ट मैच में उन खिलाड़ियों को शामिल करना चाहेगी जो अनुभवी हो ऐसे में उमेश यादव, शमी और बुमराह टीम की प्राथमिकता बन सकते है। हालांकि सिराज ने प्रैक्टिस मैच के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन किया था।

रवींद्र जडेजा

publive-image

पहले टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम एक मात्र स्पिन गेंदबाज के साथ मैदान पर उतर सकती है। टीम के पास आश्विन और जडेजा मौजूद है। लेकिन टीम जडेजा के फिटनेस को ध्यान में रखते हुए आश्विन को मौका दे सकती है।

ऐसे में जडेजा को पहले टेस्ट मैच में टीम के प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना पड़ सकता है। प्रैक्टिस मैच के दौरान आश्विन से बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला था। ऐसे में उम्मीद होगी की वह पहले मैच के दौरान अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

केएल राहुल पृथ्वी शॉ ऋषभ पंत एडिलेड टेस्ट