कुलदीप यादव

ऑस्ट्रेलिया में अगले साल टी20 विश्व कप खेला जाना है. जिसके लिए सभी टीमों ने तैयारी शुरू कर दी है. जिनमें भारतीय टीम भी शामिल हैं. भारतीय टीम ने अपने गेंदबाजी आक्रमण में बदलाव करना शुरू किया है. जिसके कारण कुलदीप यादव को अच्छे प्रदर्शन के बाद टीम से बाहर कर दिया गया है. जिससे कुलदीप यादव परेशान नहीं है.

टी20 टीम से बाहर होने पर परेशान नहीं है कुलदीप यादव 

टी-20 टीम से ड्रॉप किये जाने के बाद पहली बार सामने आई कुलदीप यादव की प्रतिक्रिया, चयनकर्ताओं को लेकर कहा...

हाल में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने प्रेस कांफ्रेस में कहा की बल्लेबाजी को और मजबूत करने के लिए हमने कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को बाहर किया है. जिस पर अब खुद कुलदीप ने कहा है कि

“पिछले कुछ समय से मैंने सीमित ओवर क्रिकेट में अच्छा किया है. सफ़ेद गेंद के साथ मैं अच्छा महसूस करता हूँ. मैं बहुत परेशान नहीं हूँ की मुझे पिछले दो टी20 सीरीज से टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया.”

उन्होंने आगे कहा कि

“हो सकता है चयनकर्ता मुझे आराम दे रहे हो, हो सकता है की टीम कुछ बड़ा बदलाव करना चाहती हैं. मैं उसकी इज्जत करता हूँ और मेरी कोई शिकायत नहीं हैं. मैं अब टेस्ट क्रिकेट में ज्यादा मौकों के बारें में सोच रहा हूँ.” 

टेस्ट क्रिकेट में बेहतर होना चाहते हैं कुलदीप यादव 

टी-20 टीम से ड्रॉप किये जाने के बाद पहली बार सामने आई कुलदीप यादव की प्रतिक्रिया, चयनकर्ताओं को लेकर कहा...

अब कुलदीप यादव को तीसरे स्पिनर के रूप में टेस्ट फॉर्मेट में भी मौका दिया जा रहा है. इसलिए अब कुलदीप यादव अपना ध्यान टेस्ट क्रिकेट में लगा रहे हैं. टेस्ट क्रिकेट के बारें में कुलदीप ने कहा कि

” लाल गेंद के साथ गेंदबाजी करना बहुत मुश्किल होता है. वो भी तब जब आप उसे लगातार नहीं खेलते हैं. यदि आप इस फॉर्मेट को लगातार नहीं खेलते तो आपको लय में आने के लिए समय लगता है.”

उन्होंने आगे कहा कि

“ये मेरे लिए अच्छा था की मैं इंडिया ए के लिए खेलूं और जितने ज्यादा ओवर हो सके मैं डालूं. अभी मुझे खुद पर बहुत ज्यादा काम करना है.” 

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट टीम का हिस्सा हैं कुलदीप 

टी-20 टीम से ड्रॉप किये जाने के बाद पहली बार सामने आई कुलदीप यादव की प्रतिक्रिया, चयनकर्ताओं को लेकर कहा...

वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछले सीरीज में भी कुलदीप यादव टीम का हिस्सा थे लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिल पाया था. अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी कुलदीप टीम के हिस्सा हैं. लेकिन भारतीय सरजमीं पर इस खिलाड़ी को खेलने का मौका दिया जा सकता है.