विराट कोहली ने विश्व कप 2023 में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, जो 48 सालों में कोई खिलाड़ी नहीं कर सका, कर दिखाया वो कारनामा

Virat Kohli: कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया शानदार खेल दिखा रही है. मेन इन ब्लू ने विश्व कप 2023 में अपना जौहर दिखाया है. आए दिन टीम इंडिया के खिलाड़ी कुछ नए रिकॉर्ड भी बना रहे हैं. मेन इन ब्लू ने अपना आखिरी लीग मुकाबला नीदरलैंड के खिलाफ बैंगलौर के एम चिन्नस्वामी स्टेडियम में खेला, जिसमें टीम को जीत मिली. इस मैच में विराट कोहली के नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज हुई. अब वह विश्व कप के इतिहास में ऐसा कारनामा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

दुनिया के पहले खिलाड़ी बने Virat Kohli

विराट कोहली ने विश्व कप 2023 में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, जो 48 सालों में कोई खिलाड़ी नहीं कर सका, कर दिखाया वो कारनामा

इस मैच में टीम इंडिया पहले बल्लेबाज़ी कर रही थी. विराट कोहली (Virat Kohli)भी इस मैच में शानदार लय में नज़र आए. उन्होंने इस मैच में शानदार अर्धशतक जमाया और 1 विकेट भी अपने नाम किया और वह टी-20 विश्व कप और वनडे विश्व कप में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज़ भी बने. इससे पहले विश्व कप के 48 सालों के इतिहास में कोई भी बल्लेबाज़ अर्धशतक जड़ने के साथ-साथ 1 विकेट लेने में कामायाब नही हुआ था. किंग कोहली के लिए ये बड़ी उपल्धि बताई जा रही है. बता दें कि उन्होंने नीदलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स को अपना निशाना बनाया था.

शानदार अंदाज़ में जड़ा अर्धशतक

विराट कोहली ने विश्व कप 2023 में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, जो 48 सालों में कोई खिलाड़ी नहीं कर सका, कर दिखाया वो कारनामा

इस मैच मे विराट कोहली ने (Virat Kohli)शानदार अंदाज़ में अर्धशतक ठोका. उन्होंने अपनी पारी के दौरान 1 छक्का और 5 चौका जड़ते हुए 56 गेंद में 51 रनों की पारी खेली. इस दौरान पूर्व कप्तान ने 91.07 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी की. उनके साथ-साथ सभी बल्लेबाज़ों ने शानदार खेल दिखाया, जिसकी वजह से टीम इंडिया ने ये मुकाबला 190 रनों से अपने नाम किया.

लगातार विश्व कप में दिख रहा है विराट अवतार

विराट कोहली ने विश्व कप 2023 में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, जो 48 सालों में कोई खिलाड़ी नहीं कर सका, कर दिखाया वो कारनामा

विश्व कप 2023 में विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला रुकने का नाम नही ले रहा है. उन्होंने अब तक खेले गए 9 मुकाबले में 99 की औसत के साथ 594 रन बनाए हैं. इस दौरान रन मशीन 2 शतक के अलावा 2 अर्धशतक भी जमा चुके हैं. विश्व कप में अब तक उनका बेस्ट स्कोर 103 रन रहा है, जो उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ जड़ा था.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

यह भी पढ़ें: ‘रोहित भाई के शासन में बॉलिंग मिलेगी राशन में’, नीदरलैंड के खिलाफ विराट, सूर्या और शुभमन ने की गेंदबाजी तो भारतीय फैंस ने लिए खूब मजे