Virat Kohli और BCCI के बीच चल रहे विवाद पर पूर्व क्रिकेटर ने दिया बयान, बताई किसकी है गलती

Published - 21 Dec 2021, 07:31 AM

Virat Kohli और BCCI के बीच चल रहे विवाद पर पूर्व क्रिकेटर ने दिया बयान, बताई किसकी है गलती

पिछले कुछ दिनों से विराट कोहली (Virat Kohli) और बीसीसीआई के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। साउथ अफ्रीका दौरे पर रवाना होने से पहले विराट ने गांगुली के बयान को झूठा साबित कर दिया। इसके बाद ये मामला गर्मा गया। इस विवाद ने काफी सुर्खियां बटोरीं। मगर अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का कहना है कि इस मामले को अच्छी तरह से संभाला जा सकता था।

बेहतर तरीके से संभाला जा सकता था मामला

virat-kohli and-sourav-ganguly

Virat Kohli - BCCI के बीच चल रहे विवादों पर तमाम क्रिकेटर्स प्रतिक्रिया देते नजर आए हैं। अब इसमें आकाश चोपड़ा का नाम भी जुड़ गया है। मशहूर कमेटेटर का मानना है कि इस मामले को दोनों ही पक्ष बेहतर तरीके से संभाल सकते थे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। आकाश चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा,

"ईमानदारी से कहूं, तो इस मामले को निश्चित रूप से बेहतर तरीके से संभाला जा सकता था। बहुत सी चीजें हैं जो बेहतर हो सकती थीं जहां वे पूछ सकते थे या चर्चा कर सकते थे।आपको वास्तव में यह पूछने की ज़रूरत नहीं है कि आप किसी को कप्तान के रूप में हटा रहे हैं। आपको बस बताने की ज़रूरत है लेकिन इसे थोड़ा बेहतर तरीके से संभाला जा सकता था, कि आप स्वीकार करते हैं कि कप्तान ने बहुत अच्छा किया है लेकिन अब आप आगे बढ़ रहे हैं और यही सब। वह बातचीत हो सकती थी।"

Virat Kohli भी कर सकते थे बात

आकाश चोपड़ा का मानना है कि अगर बीसीसीआई ने उनसे कोई बात नहीं की। तो वह खुद भी फोन उठाकर उनसे बात कर सकते थे। मगर Virat Kohli ने भी ऐसा नहीं किया। नतीजन ये मामला विवाद में तब्दील हो गया। चोपड़ा ने कहा,

"विराट कोहली भी फोन उठा सकते थे और उनसे बात कर सकते थे, जिनके बयान उन्हें पसंद नहीं थे क्योंकि यह केवल स्रोत नहीं थे बल्कि बड़े लोगों द्वारा आए थे, उसमें बीसीसीआई के अधिकारी थे।"

सार्वजनिक रूप से बोलना नहीं सही

Virat Kohli

Virat Kohli ने साउथ अफ्रीका रवाना होने से पहले कहा कि उनसे कप्तानी को लेकर किसी ने बात नहीं की थी। जबकि सौरव गांगुली ने अपने बयान में कहा था कि उन्होंने कोहली से टी20 कप्तान के रूप में बने रहने के लिए कहा था। अब जब कोहली द्वारा ये बयान सामने आया, तो बोर्ड ने भी आगे कहा कि वह इस मामले को अपनी तरह से सुलझाएगी। फिर क्या था, चारों ओर इसी पर चर्चा होने लगी। पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने आगे कहा,

"तो चलिए हम दोनों के बीच बड़े मैच्योर लोगों की तरह चर्चा करते हैं और बीसीसीआई के अधिकारी भी ऐसा ही कर सकते थे। सार्वजनिक रूप से इस तरह से बोलना कभी अच्छी बात नहीं है। अफवाहों के बाजार फिर से गर्म हैं और फिर वही स्रोत हैं, वही नाटक, हम वापस उस जगह पर आते हैं, जो हम नहीं चाहते हैं।"

सभी Cricket Match Prediction और Fantasy Tips प्राप्त करें - CLICK HERE

Cricket Match Prediction | IPL 2022 Auction | Today Match Fantasy Tips | Fantasy Cricket Tips | ICC Teams Rankings| Cricket News and Updates | Cricket Live Score

Tagged:

Virat Kohli team india Sourav Ganguly aakash chopra South Africa Vs India