"ये मेरा आखिरी...", Virat Kohli ने कर दिया संन्यास का ऐलान, इस वजह से अब नहीं खेलना चाहते क्रिकेट
"ये मेरा आखिरी...", Virat Kohli ने कर दिया संन्यास का ऐलान, इस वजह से अब नहीं खेलना चाहते क्रिकेट

Virat Kohli: भारत ने 11 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमा लिया. 29 जून को टी-20 विश्व कप में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 7 रनों से पराजित कर दूसरा टी-20 विश्व कप जीत लिया. इस मैच में विराट कोहली ने यादगार पारी खेली और प्लेयर ऑफ द मैच बने.

हालांकि पोस्ट मैच इंटरव्यू के दौरान विराट ने अपने टी-20 करियर से संन्यास का ऐलान कर दिया. आखिरकार विराट कोहली (Virat Kohli)का टी-20 करियर 10 साल बाद खत्म हो गया. उन्होंने जून 2010 में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ अपने टी-20 करियर की शुरुआत की थी. संन्यास का ऐलान कर विराट कोहली भावुक हो गए.

“ये मेरा आखिरी टी-20 मैच” – Virat Kohli

  • 10 साल बाद विराट कोहली ने अपने टी-20 करियर को खत्म करने का ऐलान किया. उन्होंने माना की विश्व कप हारने के बाद भी वो संन्यास का ऐलान कर देते. उन्होंने कहा
  • “यह मेरा आखिरी टी20 वर्ल्ड कप था, हम यही हासिल करना चाहते थे.’ एक दिन आपको ऐसा महसूस होता है कि आप दौड़ नहीं सकते और ऐसा होता है.
  • भगवान महान है. बस अवसर, अभी नहीं तो कभी नहीं जैसी स्थिति थी. भारत के लिए खेलते हुए यह मेरा आखिरी टी20 मैच था”

हमारे लिए ये एक लंबा इंताज़ार- कोहली

  • भारत ने आखिरी विश्व कप साल 2011 में जीता था. जबकि आखिरी बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी साल 2013 में आई थी. विराट ने भी इसे लंबा सफर बताते हुए कहा
  • “आईसीसी टूर्नामेंट जीतने का इंतजार करते हुए हमारे लिए यह एक लंबा इंतजार रहा है.आप रोहित जैसे खिलाड़ी को देखें, उसने 9 टी20 विश्व कप खेले हैं और यह मेरा छठा विश्व कप है.
  • वह इसके लायक है. भावनाओं को रोकना मुश्किल हो गया है और मुझे लगता है कि यह बाद में ख़त्म हो जाएगी. यह एक अद्भुत दिन है और मैं आभारी हूं.”
  • विराट ने आखिरी मैच को यादगार बनाया. उन्होंने शानदार 59 गेंद में 76 रनों की पारी खेली थी. उनकी पारी के बदौलत भारत ने दूसरा टी-20 विश्व कप जीता.
  • भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए थे. जिसके जवाब में अफ्रीका 7 रनों से पीछे रह गई

ये भी पढ़ें: जिम्बाब्वे सीरीज में डेब्यू मिलने पर अभिषेक शर्मा के खुशी का नहीं रहा ठिकाना, दौरे पर जाने से पहले गुरूद्वारे में लिया आशीर्वाद