भारतीय क्रिकेट टीम को अगले महीने जुलाई मे जिम्बाब्वे दौरे पर 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. जिसके लिए युवा खिलाड़ियों से लबरेज स्क्वॉड का ऐलान किया जा चुका है. इस दौरे पर पंजाब के बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) को भी चुना गया है. उन्हें इस दौरे पर भारत के लिए डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. उससे पहले कॉअप मिलने की खुशी जाहिर की और ईश्वर का आर्शीवाद लेने गुरूद्वारा पहुंच गए. सोशल मीडिया पर इससे जुड़ी तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
जिम्बाब्वे दौरे पर Abhishek Sharma का हुआ चयन
- अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने विस्फोटक बल्लेबाजी करने में माहिर है. सिक्सर किंग युवराज को अपना आइडियल मानते हैं.
- आईपीएल 2024 में अभिषेक ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड के साथ धमाकेदार शुरूआत की.
- जिसके बाद से उन्हें टीम इंडिया में शामिल किए जाने की मांग उठ रही थी. चयनकर्ताओं ने फैंस भावनाओ का ध्यान रखते हुए शर्मा जिम्बाब्वे दौरे पर स्क्वाड में शामिल कर लिया.
डेब्यू कॉल आने पर गुरूद्वारे में टेका माथा लिया आर्शीवाद
- भारत के लिए खेलना हर भारतीय प्लेयर का सपना होता है कि वह अपने देश की नेशनल क्रिकेट टीम का हिस्सा बने.
- अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) का यह ख्वाब जल्द ही पूरा होने जा रहा है. उन्हें शुभमन गिल की कप्तानी में डेब्यू का चांस मिल सकता है.
- उससे पहले अभिषेक गुरुद्वारे में ईश्वर का आर्शीवाद लेने पहुंचे. उन्होंने गुरूद्वारे में माथा टेका.
- वायरल फोटो में देखा जा सकता है कि अभिषेक प्रंबधन कमेटी के कुछ लोगों के साथ फोटो खिंचवा रहे हैं.
मौका मिलने पर फैंस ने दी शुभकामाएं
- जिम्बाब्वे दौरे पर अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) को टीम इंडिया में शामिल किया गया है.
- जिसके बाद से उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई है. फैंस शर्मा के सिलेक्शन से काफी खुश दिख रहे हैं.
- भारतीय टीम 1 जुलाई को जिम्बाब्वे दौरे का उड़ान भरेगी. लेकिन, उससे पहले अभिषेक शर्मा के फैंस उन्हें एडवांस में बधाईयां दें रहे हैं.
यह भी पढ़े: टी20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल शुरू होने से चंद घंटे पहले आई बुरी खबर, एक साथ इन 2 भारतीय खिलाड़ियों ने लिया संन्यास