ENG vs IND: विराट कोहली-जेम्स एंडरसन आपस में भिड़े, बोले- बुमराह मत समझ लेना...

author-image
Sonam Gupta
New Update
virat kohli

भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच खेला जा रहा दूसरा मैच लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जा रहा है। ये मैच अब ड्रॉ की ओर आगे बढ़ रहा है। दूसरी पारी में विराट कोहली (Virat Kohli) सिर्फ 20 रन पर ही आउट हो गए। लेकिन जब वह बल्लेबाजी कर रहे थे, तो उस दौरान तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और उनके बीच नोकझोक हुई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर इस वक्त छाया हुआ है।

भिड़ते दिखे कोहली-एंडरसन

भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) अपने खेल के साथ-साथ अपने आक्रामक रवैये के लिए भी काफी मशहूर हैं। मैदान पर कई बार उन्हें विपक्षी टीम के खिलाड़ियों से भिड़ते देखा गया है। ऐसा ही कुछ लॉर्ड्स टेस्ट मैच में भी देखने को मिला, जब जेम्स एंडरसन पिच के बीच दौड़ने लगे थे।

दरअसल, टीम इंडिया की दूसरी पारी के 16वें ओवर की चौथी गेंद फेंकने के बाद जेम्स एंडरसन पिच के बीच में दौड़ने लगे। इसके बाद दूसरे छोर पर खड़े कप्तान कोहली, एंडरसन पर बरस पड़े और कहा कि "यह पिच है। आपके घर की बैकयार्ड नहीं कि आप बीच में दौड़ रहे हैं।" दोनों के बीच हुई कहा-सुनी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

इतना ही नहीं कोहली ने यह भी कहा कि मुझे बुमराह मत समझना। विराट ने ऐसा इसलिए कहा, क्योंकि तीसरे दिन बल्लेबाजी के दौरान एंडरसन को जसप्रीत बुमराह ने अपनी बाउंसर से काफी परेशान किया था। तब एंडरसन और बुमराह के बीच भी कहा-सुनी हुई थी, लेकिन शांत स्वभाव की बुमराह इतने आक्रामक नहीं हुए थे।

खराब फॉर्म से जूंझ रहे हैं Virat Kohli

Virat Kohli-test

Virat Kohli इस वक्त खराब फॉर्म से जूंझ रहे हैं। लगभग दो साल हो गए हैं और कोहली के बल्ले से शतक नहीं आया है। इतना ही नहीं इंग्लैंड दौरे पर अब उन्हें शुरुआत तो मिली है, लेकिन वह बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर सके हैं। रन मशीन कोहली इस सीरीज में नॉटिंघम टेस्ट में शून्य पर आउट हुए थे। जबकि लॉर्ड्स में उन्होंने क्रमश: 42 व 20 रन बनाए। हालांकि अब आगे उनसे उम्मीद होगी, कि वह बल्ले से टीम के लिए बड़ा स्कोर खड़ा करें।

टीम इंडिया जेम्स एंडरसन इंग्लैंड बनाम भारत