'इसका कुछ नहीं हो सकता...', विराट कोहली ने फिर वही गलती कर दिया अपना विकेट, तो भड़के फैंस ने लगाई जमकर लताड़

ऑस्ट्रेलिया में जारी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारतीय धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला खामोश रहा है। पर्थ में शतक लगाने के बाद वह अब तक अर्धशतक भी नहीं जड़ पाए हैं। सिडनी टेस्ट में भी वह बुरी तरह फ्लॉप रहे।....

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Virat Kohli (15)

ऑस्ट्रेलिया में जारी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारतीय धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला खामोश रहा है। पर्थ में शतक लगाने के बाद वह अब तक अर्धशतक भी नहीं जड़ पाए हैं। सिडनी टेस्ट में भी वह बुरी तरह फ्लॉप रहे। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड ने उन्हें 17 रन के निजी स्कोर पर आउट कर पवेलियन वापिस भेजा। उनकी इस पारी से भारतीय फैंस काफी निराश हुए, जिसके चलते उन्हें सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया गया। 

विराट कोहली हुए सस्ते में आउट 

Virat Kohli

सिडनी के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का पांचवां और आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है। टॉस जीतकर कप्तान जसप्रीत बुमराह ने पहले बल्लेबाजी का चयन किया। लेकिन यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की जोड़ी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने में नाकाम रही। दोनों बल्लेबाज सस्ते में आउट होकर पवेलीयन लौट गए। शुभमन गिल का बल्ला भी कुछ खास कमाल नहीं कर सका। इस बीच धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) भी फ्लॉप रहे। जहां उनसे सिडनी टेस्ट में दमदार प्रदर्शन की उम्मीद थी, तो वहीं पहली पारी में वह 17 रन ही बना पाए। 

स्कॉट बोलैंड का बने शिकार 

टीम इंडिया की पहली पारी के 32वें ओवर में स्कॉट बोलैंड ने विराट कोहली (Virat Kohli) का विकेट झटक ऑस्ट्रेलिया को बड़ी सफलता दिलाई। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए इस खिलाड़ी ने अपनी पुरानी गलती दोहराकर एक बाहर जाती गेंद पर शॉट खेल दिया। वह जिस गेंद पर अपना विकेट गंवाया वी लगभग पांचवे स्टंप पर थी। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में अब तक जब भी विराट कोहली आउट हुए हैं, तो ऐसा ही हुआ है। इसलिए सिडनी में उनके आउट हो जानने के बाद भारतीय फैंस का गुस्सा भड़क गया और उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई गई।  

फैंस ने लगाई फटकार 

यह भी पढ़ें: 2025 आते ही इस भारतीय खिलाड़ी ने लिया बड़ा फैसला, देश छोड़ उन्मुक्त चंद की राह पर निकला, अब इस टीम का करेगा प्रतिनिधित्व!

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड टी20 सीरीज की 15 सदस्यीय टीम आई सामने! सूर्यकुमार यादव ही कप्तान, 4 युवा खिलाड़ियों का डेब्यू

Scott Boland border gavaskar trohpy ind vs aus Virat Kohli