2025 आते ही इस भारतीय खिलाड़ी ने लिया बड़ा फैसला, देश छोड़ उन्मुक्त चंद की राह पर निकला, अब इस टीम का करेगा प्रतिनिधित्व!

2025 आते ही टीम इंडिया का एक खिलाड़ी अब अपने करियर को लेकर बड़ा फैसला ले सकता है। पूर्व भारतीय बल्लेबाज उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) की तरह ही वह भी अब भारत छोड़ किसी दूसरे देश से खेलने का फैसला ले सकता है।

author-image
CA Hindi Author
New Update
As soon as 2025 came this player of Team India took big decision left the country and went on path of Unmukt Chand

Unmukt Chand: उन्मुक्त चंद को एक समय भारत का अगला सुपर स्टार बल्लेबाज माना जा रहा था। मगर भारत के लिए खेलने का मौका नहीं मिलने के बाद इस खिलाड़ी ने देश को छोड़ संयुक्त राज्य अमेरिका की ओर से क्रिकेट खेलने का फैसला किया। अब उन्मुक्त चंद की (Unmukt Chand) राह पर भारत का एक 25 वर्षीय युवा बल्लेबाज भी निकले की तैयारी कर रहा है। भारत के लिए क्रिकेट खेलने का सपना देखने वाला यह स्टार बल्लेबाज अब भारत के खिलाफ खेलने की तैयारी में है। चलिए आपको बताते हैं कौन यह स्टार खिलाड़ी।

18 साल की उम्र में किया था डेब्यू

Prithavi Shaw

हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं उनका नाम पृथ्वी शॉ है। इस युवा बल्लेबाज ने 18 साल की उम्र में ही भारत के लिए टेस्ट डेब्यू कर लिया था। वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू मैच में शॉ ने शानदार शतक जड़ा था। छोटी उम्र में बड़े कारनामे करने वाले शॉ को भारत का अगला सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग तक मान लिया गया।

लेकिन आज इस खिलाड़ी की मुंबई टीम में जगह तक नहीं बन पा रही हैं। मुंबई क्रिकेट संघ ने विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट के लिए 25 वर्षीय शॉ को ड्रॉप कर दिया गया तो वहीं, लगातार उनकी फिटनेस और अनुशासनहीनता की बाते भी सामने आती रही हैं। यह कुछ ऐसा ही है जैसा की कभी उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) के साथ हुआ करता था।

विदेश से खेल सकते हैं शॉ

मुंबई की घरेलू टीम से ड्रॉप करने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि पृथ्वी शॉ भी विदेश जाकर खेल सकते हैं। वह आयरलैंड या फिर अमेरिका की टीम की ओर से खेल सकते हैं। बता दें कि शॉ इंग्लैंड में खेली जाने वाली काउंटी क्रिकेट में नॉर्थम्पटनशायर के लिए खेलते हैं और उनका प्रदर्शन इस प्रतियोगिता में काफी बेहतरीन भी रहा है। बता दें कि शॉ नॉर्थम्पटनशायर की तरफ से खेलते हुए साल 2023 में समरसेट के खिलाफ महज 153 गेंदों पर रिकॉर्ड तोड़ 244 रन की पारी खेल चुके हैं।

अब भारत में अधिक मौके नहीं मिलने के बाद वह भी उन्मुक्त चंद की तरह की बड़ा कदम उठा सकते हैं और आयरलैंड या अमेरिका जैसी टीमों से खेल सकते हैं। बता दें कि अमेरिका की टीम से उन्मुक्त चंद के अलावा अन्य भारतीय खिलाड़ी भी खेल चुके हैं, जिन्हें भारत में अधिक मौके नहीं मिलने के बाद उन्होंने दूसरे देश के लिए काफी शानदार प्रदर्शन किया है। अगर उन्हें भारत के लिए खेलने का मौका नहीं मिलता है तो वह भी उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) की तरह बाहर जा सकते हैं।

शॉ के आंकड़े

पृथ्वी शॉ भारत के लिए अभी तक 5 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 42.37 की बेहतरीन औसत के साथ 339 रन बनाए हैं। इसमें उन्होंने एक शतक और दो अर्धशतकीय पारियां भी खेली हैं। टेस्ट के अलावा वह भारत के लिए 6 वनडे मैचों में 189 रन और 1 टी20आई मैच भी खेल चुके हैं। लेकिन, बावजूद इसके वो उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) की राह पर निकलने को मजबूर हैं।

इसके अलावा शॉ ने 58 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 46.2 की औसत से 4556 रन बनाए हैं, इस दौरान उनके बल्ले से 13 शतक और 18 अर्धशतक निकले हैं। जबकि 65 लिस्ट ए मैचों में उन्होंने 55.72 की कमाल औसत के साथ 3399 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 10 शतक और 14 अर्धशतक जड़े हैं।

ये भी पढ़ें- सिडनी टेस्ट के साथ ही हमेशा के लिए खत्म हो जाएगा इन 4 भारतीय खिलाड़ियों का करियर, लिस्ट में टीम इंडिया के 2 कप्तान भी शामिल

ये भी पढ़ें- नए साल के साथ ही टीम को लगा 440 वोल्ट का झटका, सिडनी टेस्ट से पहले ही कप्तान ने टीम की कमान छोड़ चौंकाया

team india Prithvi Shaw Unmukt Chand USA