नए साल के साथ ही टीम को लगा 440 वोल्ट का झटका, सिडनी टेस्ट से पहले ही कप्तान ने टीम की कमान छोड़ चौंकाया
Published - 02 Jan 2025, 11:16 AM

Table of Contents
Sydney Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस समय बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Sydney Test) का आखिरी मुकाबला 3 जनवरी को सिडनी में खेला जाएगा। भारत के लिए यह मुकाबला काफी अहम माना जा रहा है। अगर भारत इस मैच को गंवा देती है तो उसे सीरीज से भी हाथ धोना पड़ेगा। सीरीज (Sydney Test) में ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 की अहम बढ़त बना रखी है। वहीं, नए साल की शुरुआत के साथ ही टीम को 440 वोल्ट का बड़ा झटका लगा है। दरअसल, सिडनी टेस्ट से पहले ही अचानक बिना किसी को जानकारी दिए ही कप्तानी छोड़ दी है। अचानक लिए इस फैसले से फैंस हैरानी में हैं।
अचानक छोड़ी कप्तानी
सिडनी टेस्ट (Sydney Test) मैच 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाना है। लेकिन वहीं, दूसरी तरफ भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश के लिए एक बड़ा झटका लगा है। बांग्लादेश के स्टार बल्लेबाज नजमुल हुसैन शांतो ने अचानक टी20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ दी है। इस बात की जानकारी बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी ने 2 जनवरी को दी।
बता दें कि, शांतों काफी समय से क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप को छोड़ने का मन बना चुके थे। वह तो टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले ही कप्तानी से हटने का फैसला कर चुके थे, लेकिन बाद में उन्होंने सभी फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था, लेकिन बीसीबी अध्यक्ष फारुक अहमद ने उनके इस फैसले को खारिज कर दिया था और उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए कप्तान बना दिया गया। हालांकि सीरीज से पहले ही वह चोटिल हो गए थे।
T20I की कप्तानी छोड़ी
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि शांतो ने हमे इसको लेकर पहले ही जानकारी दी थी कि वह क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप (T20I) में कप्तानी नहीं करना चाहते हैं, जिसको हमने स्वीकार कर लिया है। अधिकारी ने कहा कि फिलहाल बांग्लादेश को कोई टी20आई सीरीज नहीं खेलनी है, जिसके बाद हमारे पास काफी समय है इस प्रारूप में नए कप्तान का चयन करने के लिए। साथ ही अधिकारी ने यह भी बताया कि अगर उन्हें किसी भी तरह की कोई चोट की समस्या नहीं है तो वह वनडे और टेस्ट टीम की कमान संभालते रहेंगे। इसको लेकर शांतो और बीसीबी के बीच पहले ही बातचीत हो चुकी है।
अब कौन होगा नया कप्तान?
नजमुल हुसैन शांतो के अचानक टी20आई फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद बीसीबी की मुश्किलें काफी हद तक बढ़ गई हैं। लेकिन बांग्लादेश टीम की टी20 में अगुवाई कौन करेगा इसपर अभी भी सवाल या निशान बने हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वेस्टइंडीज को टी20आई में 3-0 से रौंदने वाले लिटन दास को एक बार फिर टी20आई का कप्तान बनाया जा सकता है।
लेकिन इसी फेहरिस्त में बांग्लादेश के स्टैंड इन कैप्टन मेहदी हसन मिराज का नाम भी शामिल है, जिन्होंने हाल ही में खेली गई वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में बांग्लादेश की कप्तानी को संभाला था। अब बीसीबी अध्यक्ष फारुक अहमद को यह फैसला लेना हो कि वह एक बार फिर लिटन दास की तरफ देखेंगे या फिर मिराज को टी20आई में टीम की पूरी कमान सौंपेंगे।
ये भी पढ़ें- सिडनी टेस्ट से पहले शुभमन गिल के लिए आई बुरी खबर, भारत लौटते ही खानी पड़ेगी जेल की हवा
Tagged:
border gavaskar trohpy 2024-25 ind vs aus bangladesh cricket team bcb