अगर इंग्लैंड सीरीज में विराट कोहली ने दोहराई ये 3 गलतियां, तो 5-0 से हो जाएगा सूपड़ा साफ
Published - 04 Jul 2021, 06:38 AM

Table of Contents
विराट कोहली (Virat Kohli) के नेतृत्व वाली भारतीय क्रिकेट टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ 8 विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा था. इस हार के बाद से ही टीम कई अलग-अलग तरह के सवालों से जूझ रही. यहां तक कि लगातार टीम इंडिया को आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ रहा है. लेकिन, अब लोगों की नजरें इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज पर टिकी हुई हैं.
इस सीरीज की शुरूआत 4 अगस्त से होगी. ऐसे में भारतीय फैंस चाहेंग कि, टीम इंडिया इस श्रृंखला में अंग्रेजी टीम का सूपड़ा 5-0 से साफ करे. लेकिन, अगर भारतीय कप्तान ने इस सीरीज में इन 3 गलतियों को दोहराया तो फिर से टीम को 5-0 से इस सीरीज को गंवाना पड़ सकता है. कौन सी हैं वो 3 वजहें, बताते हैं आपको अपनी इस खास रिपोर्ट के जरिए...
सही प्लेइंग इलेवन चुनना
इस लिस्ट में हम सबसे पहले बात करेंगे टीम इंडिया की प्लेइंग 11 के बारे में. इस दौरे पर टीम 20 मुख्य सदस्यों के साथ ब्रिटेन दौरे पर पहुंची है. जबकि 4 खिलाड़ी स्टैंडबाइ के तौर पर टीम से जुड़े हुए हैं. इस समय भारतीय टीम की सबसे बड़ी समस्या ओपनिंग जोड़ी है. क्योंकि शुभमन गिल चोटिल हो चुके हैं और ऐसे में उनकी जगह रोहित शर्मा के साथ कौन सा खिलाड़ी ओपनिंग करेगा इसे लेकर सस्पेंस बरकरार है.
लेकिन, विराट कोहली (Virat Kohli) को गिल की जगह एक ऐसे जिम्मेदार बल्लेबाज को सलामी जोड़ी के तौर पर इंग्लैंड के खिलाफ उतारना होगा, जो इस पोजिशन पर टीम को सही शुरूआत दे सके. इसके साथ ही मध्यक्रम में भी टीम में ऐसे बल्लेबाजों को मौका देना होगा जो रन बनाने के साथ एक तरफ से विकेट भी बचाए रखें. बल्लेबाज के तौर पर टीम के पास कई विकल्प (KL राहुल, हनुमा विहारी) मौजूद हैं. जिन्हें मध्यक्रम में आजमाया जा सकता है.
इसके अलावा दो स्पिनर पर भरोसा करने के बजाय टीम के कप्तान को प्लेइंग 11 में एक स्पिन गेंदबाज के साथ उतरना चाहिए. क्योंकि WTC में भी एक ऐसे ऑलराउंडर की कमी खली थी जो तेज गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी भी कर सके. ऐसे में टीम के पास शार्दुल ठाकुर जैसे खिलाड़ी भी मौजूद हैं जो गेंदबाजी के साथ टीम के लिए रन भी बना सकते हैं. इसलिए कप्तान को सही प्लेइंग 11 के साथ इंग्लिश टीम के खिलाफ उतरना होगा.
खिलाड़ियों पर भरोसा
कप्तान के लिए दूसरी सबसे बड़ी बात का ख्याल ये रखना होगा कि, उन्हें अपनी प्लेइंग 11 पर भरोसा जताना होगा. क्योंकि लगातार खिलाड़ियों के बदलाव का असर टीम पर तो पड़ता ही है, इसके साथ क्रिकेटर्स भी खुद को असुरक्षित महसूस करते हैं. पिछले कुछ वक्त से लगातार अंतिम 11 में इस तरह के उदाहरण देखने को मिले हैं. केएल राहुल जैसे खिलाड़ी टीम में चुने तो जाते हैं. लेकिन, प्लेइंग 11 में उन्हें मौका नहीं दिया जाता.
पिछले वक्त से ऐसा चर्चाएं क्रिकेट गलियारों की हेडलाइंस बनी रही हैं कि, विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में कई खिलाड़ी अपनी जगह को लेकर डरे हुए हैं. इसका असर उनके प्रदर्शन पर भी पड़ा रहा है. ऐसे में जाहिर सी बात है कि, अगर खिलाड़ी अपनी जगह को लेकर असुरक्षित होगा तो टीम के लिए वो कुछ खास योगदान नहीं दे पाएगा. जिसका नतीजा पूरी टीम को भुगतना होगा.
इस डर को खिलाड़ियों के जहन से कप्तान को ही निकालना होगा और अपनी चुनी गई प्लेइंग 11 पर पूरा विश्वास जताना होगा. ताकि खिलाड़ी बिना किसी तनाव के टीम में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सके. लेकिन, अगर अंतिम 11 में बार-बार बदलाव का दौर जारी रहा तो ये कहना गलत नहीं होगा कि, टीम इंडिया को 5-0 से इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ सकता है.
इंग्लैंड के निचले क्रम को रन बनाने से रोकना
आखिर नंबर पर हम चर्चा करेंगे भारतीय टीम की गेंदबाजी की, जिन्हें इंग्लैंड के निचले क्रम के खिलाड़ियों को रन बनाने से रोकना होगा. इसकी जिम्मेदारी भारतीय टीम के तेज गेंदबाजों पर होगी. क्योंकि अब तक इंग्लिश कंडीशन में भारतीय टीम को हार का ही मुंह ताकना पड़ा है. ऐसे में अगर अपनी फजीहत करवाने से भारतीय टीम खुद को बचाना चाहती है तो गेंदबाजों को बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा.
इंग्लैंड में निचले स्तर पर कई ऐसे बेहतरीन खिलाड़ी हैं जो इंग्लिश कंडीशन में अपनी टीम के लिए ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की काबिलियत रखते हैं. इसमें बेन फोक्स से लेकर ओली पोप समेत कुछ बेहतरीन क्रिकेटरों का नाम शामिल है. जिन्होंने अपनी टीम के लिए निचले क्रम में कंडीशन का फायदा उठाते हुए जबरदस्त प्रदर्शन कर दिखाया है. यहां तक कि मोइन अली टीम इंडिया की जीत में सबसे बड़ा कांटा रहे हैं.
गेंद के साथ ही उन्होंने कई बार बल्ले से भी अपनी टीम के लिए अच्छी पारियां खेली हैं. ऐसे में भारतीय गेंदबाजों का मुख्य फोकस निचले क्रम के बल्लेबाजों को रन बनाने से रोकना होगा. ताकि सीरीज को जीतने में मदद मिल सके. लेकिन, अगर इस काम में भी भारतीय गेंदबाज फेल रहे तो विराट कोहली (Virat Kohli) को इस श्रृंखला में 5-0 से शिकस्त का सामना करना पड़ सकता है.