भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में गिने जाते हैं। मगर पिछले कुछ वक्त से विराट का बल्ला खामोश ही रहा है। हाल ही में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। इस बड़े मुकाबले में उम्मीद थी कि विराट पहली पारी में 44 व दूसरी पारी में 13 रन पर आउट हो गए। फैंस को उम्मीद थी कि इस मैच में विराट के बल्ले से शतक निकलेगा, लेकिन बदकिस्मती से अब ये इंतजार आगे बढ़ता ही जा रहा है।
Virat Kohli के बल्ले से नहीं निकला शतक
कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के पुराने रिकॉर्ड्स कमाल के हैं। लेकिन पिछले 2 सालों में उनका प्रदर्शन बहुत ही निराशाजनक रहा है। वैसे तो कोहली के नाम कुल 70 अंतरराष्ट्रीय शतक हैं, जिसमें 27 टेस्ट और 43 वनडे शतक दर्ज है। महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के 100 अंतरराष्ट्रीय व 49 वनडे शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ने के प्रबल दावेदार कोहली को माना जाता है। लेकिन कोहली का बल्ला पिछले 2 सालों से शांत रहा है।
तीनों फॉर्मेट में उका बल्लेबाजी औसत भी 50 के पार है जो अपने आप में एक बड़ी बात है लेकिन 46 अंतरराष्ट्रीय पारियों से उनके बल्ले से कोई शतक नहीं निकला है। वह जब भी मैदान में उतरते हैं तो फैंस को इंतजार रहता है कि अब शतक आएगा, लेकिन फैंस का ये इंतजार लगातार बढ़ता जा रहा है।
कब आया आखिरी शतक?
Virat Kohli के बल्ले से शतक का सूखा कब खत्म होगा, इस बात का जवाब तो किसी के पास भी नहीं है, कुछ है यदि, तो वो है इंतजार। बात करें, कोहली के आखिरी वनडे शतक की , तो उन्होंने 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 114 रनों की नाबाद पारी खेली थी। वहीं टेस्ट में उनके बल्ले से आखिरी शतक 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट में लगाया था। T20I में विराट के नाम अब तक कोई शतक नहीं है, लेकिन आईपीएल में उन्होंने आखिरी बार 2019 में ही शतक लगाया था। इसके बाद से ही विराट का बल्ला शतक के सूखे से जूंझ रहा है।
बताते चलें, अब भारत को इंग्लैंड के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसका आयोजन 4 अगस्त से होना है। अब एक बार फिर फैंस को विराट से उम्मीद होगी, कि उनके बल्ले से शतक देखने को मिलेगा।
Virat Kohli के आंकड़े हैं शानदार
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान Virat Kohli ने 2008 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा था, तब से लेकर अब तक उनके करियर का ग्राफ ऊपर ही हुआ है। आंकड़ों की बात करें, तो कोहली ने अब तक 92 टेस्ट, 254 वनडे और 90 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। उनके नाम टेस्ट में 27 शतक और 25 अर्धशतकों की मदद से कुल 7547 रन हैं जबकि वनडे में उन्होंने 43 शतक और 62 अर्धशतकों की बदौलत 12169 रन बनाए हैं। टी20 अंतरराष्ट्रीय में भी उन्होंने 52.65 के औसत से कुल 3159 रन बनाए हैं जिसमें 28 अर्धशतक शामिल हैं।