New Update
Heinrich Klaasen: सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) आईपीएल 2024 में एक अलग ही अवतार में बैटिंग कर रहे हैं. उन्हें गेंद कम फुटबॉल नजर ज्यादा आ रही है. मानों जैसे उनके बल्ले पर आने वाली हर गेंद पर चौके-छक्के की छाप लगी हो.
मुंबई के खिलाफ खेले गए मुकाबले में अफ्रीकन बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए MI के खिलाफ पहला अर्धशतक ठोक दिया. जिसे उन्होंने मात्र 24 गेंदों में पूरा किया. इस दौरान मैदान पर उनकी टीम SRH को सपोर्ट करने आई क्लासेन की पत्नी और उनकी बेटी ने पापा की बैटिंग को जमकर चीयर किया. इससे मामले से जुड़ा एक क्यूट सा वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.
पापा Heinrich Klaasen की बैटिंग को नन्ही परी ने किया जमकर चीयर
- मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मैच में हैदराबाद की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर आईपीएल के इतिहास में सबसे बड़ा 277 रनों का स्कोर खड़ा किया.
- इस मैच को SRH ने 31 रनों से जीत लिया. टीम की इस जीत में मध्य क्रम में बल्लेबाजी करने आए हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) ने अहम भूमिका निभाई.
- उन्होंने इस मैच में बल्ले से कोहराम मचा दिया और मैदान के चारो कोनों में चौको छक्कों की जड़ी सी लगा दी.
- क्लासेन ने नाबाद रहते हुए 34 गेंदों में 80 रनों की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके और 7 छक्के देखने को मिले.
- मैच के दौरान क्लासेन की पत्नी सोने मार्टिन्स (Sone Martin) और उनकी छोटी और क्यूट सी बेटी लाया (Laya) भी नजर आई.
- वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि हेनरिक क्लासेन मुंबई के गेंदबाजों के ओवर में चौके-छक्के लगा रहे थे तो उनकी बेटी (Laya) लाया हाथ में SRH का झंडा फहराते हुए नजर आई. सोशल मीडिया पर नन्हीं पर के इस क्यूट अंदाज को काफी पसंद किया गया.
Heinrich Klaasen's daughter last night watching her father. 😍❤️pic.twitter.com/di0w0E5I76
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 28, 2024
हेनरिक क्लासेन के सर सजी ऑरेज कैप
- आईपीएल में अभी तक 8 मुकाबले खेले जा चुके हैं. लगभग सभी टीमों ने एक दूसरे साथ 2 मैच खेल लिए हैं.
- इस दौरान गेंदबाजों से लेकर बल्लेबाजों को शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है. वहीं हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) अपनी तूफानी बल्लेबाजी के चलते सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में अभी शिखर पर बने हुए हैं.
- बता दें कि क्लासेन ने 2 मैचों में 143 की औसत से 143 रन बनाए लिए और ऑरेज कैप उनके सर पर सजी हुई.
- वहीं दूसरी ओर दिलचस्प बात यह कि इस दौरान उनके बल्ले से 16 छक्के देखने मिले. इस मामले में उनके आसपास कोई भी प्लेयर नहीं है. हालांकि उनके बाद अभिषेक शर्मा ने 9 छक्के लगाए हैं.