RR vs DC: जयपुर के मौसम ने बढ़ाई दिल्ली-राजस्थान की टेंशन, सिर्फ इतने ओवर का हो सकेगा मैच! जानिए कौन मार सकता है बाजी
RR vs DC: जयपुर के मौसम ने बढ़ाई दिल्ली-राजस्थान की टेंशन, सिर्फ इतने ओवर का हो सकेगा मैच! जानिए कौन मार सकता है बाजी

जयपुर में ऐसा रहेगा मौका का मिजाज

  • गुरूवार फैंस को संजू सैमसन और ऋषभ पंत की टीमों के बीच एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है.
  • राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स (Rajasthan Royals vs Delhi Capitals) के बीच खेले जाने वाले मैच को में फैंस को वैदर को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है.
  • क्योंकि इंद्र देवता इस मैच में कोई खलल नहीं डालने वाले हैं.
  • फैंस को बिना किसी रूकावट के पूरा मैच देखने को मिलेगा. वहीं मौसम के मिजाज की बात करें तो मौसम की स्थिति दिन में गर्म रहने की उम्मीद है.
  • हालांकि शाम के समय तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग के पूर्वानुसार अनुसार दोपहर तापमान 37 डिग्री के आसपास रहेगा.
  • शाम को तापमान गिरकर 27 डिग्री के आसपास पहुंच सकता है. जबकि मुकाबले में मौसम बिल्कुल साफ रहेगा और बारिश होने की संभावना शून्य फीसद है. वहीं मैदान पर हवाए 18 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से बह सकती है.

RR vs DC: पिच रोपोर्ट

  • मौसम के बाद अब बाद अब एक नजर पिच के रिपोर्ट कार्ड पर डालते हैं. गेंदबाज या बल्लेबाज में किसे मिलेगी पिच से मदद?
  • बता दें कि  राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स (RR vs DC) के बीच के बीच मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा.
  • यह मैदान पहले भी कई मैचों की मेजबानी कर चुका है. इस मैदान पर बनी पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है.
  • इस उछाल भरी पिच पर शुरुआत में नई बॉल के साथ गेंदबाजों का जोर देखने को मिलता. गेंद जैसे ही पुरानी होती हो तो बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान हो जाता है.
  • इस मैदान पर फैंस को हाइस्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है. बता दें कि इस मैदान पर 52 मैच खेले जा चुके हैं.
  • इस दौरान पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 18 बार ही मैच जीत सकी. जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों को 34 रनों का जीत का स्वाद चखने को मिला है.

दोनों टीमों के बीच होगा बराबरी का मुकाबला

  • राजस्थान की टीम साल 2008 में आईपीएल का पहला टाइटल जीतने वाली टीमों में से एक है. जबकि दिल्ली आईपीएल के इतिहास में अभी तक अपना पहला खिताब जीतने की फिराक में है.
  • मुंबई एक बार साल 2020 में फाइनल में पहुंची थी. लेकिन, मुंबई ने चैंपियन बनने का सपना चकना चूर कर दिया था.
  • मगर इस बार दिल्ली फाइनल का सफर तय कर सकती है. उनके पास स्टार खिलाड़ियों की भरमार है. वहीं राजस्थान को भी हल्के में नहीं लिया जा सकता है.
  • दोनों टीमों के बीच कुल 27 मुकाबले खेले गए हैं RR ने 14 मैच जीते हैं को दिल्ली कुछ ज्यादा पीछे नहीं रही है.
  • उन्होंने भी राजस्थान के खिलाफ 13 जीत दर्ज की है. ऐसे में दोनों टीमों के बीच एक कांटेदार मैच देखने को मिल सकता है.

यह भी पढ़े: T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए IPL खेल रहे इन 3 खिलाड़ियों पर है BCCI की पैनी नजर, टीम इंडिया में मिलेगी सप्राइज एंट्री!

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...