SRH vs MI: हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, मुंबई इंडियंस का सबसे बड़ा मैच विनर बाहर
SRH vs MI: हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, मुंबई इंडियंस का सबसे बड़ा मैच विनर बाहर

बुधवार को आईपीएल 2024 का आठवां मुकाबला खेला जा रहा है। पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला पांच बार की विजेता टीम मुंबई इंडियंस (SRH vs MI) से है। दोनों टीमों के पास अपने खाते में दो अंक जमा करने का सुनहरा मौका है। दरअसल, SRH और MI को अपने-अपने पहले मैच में करारी हार का सामना करना पड़ा था।

ऐसे में इस मैच को जीतकर दोनों टीमें अपने अभियान को आगे बढ़ाना चाहेगी। लेकिन मैच (SRH vs MI) शुरू होने से पहले पैट कमिंस ने टॉस का सिक्का उछाला, जोकि मुंबई के पलड़े में गिरा और कप्तान ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। 

SRH vs MI: टॉस जीतकर हार्दिक पंड्या ने चुनी गेंदबाजी 

  • 27 मार्च को इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें संस्करण का आठवां मुकाबला खेला जा रहा है। हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम को इस भिड़ंत की मेजबानी की जिम्मेदारी मिली है।
  • पैट कमिंस की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद मुंबई इंडियंस को चुनौती देने वाली है। दोनों टीमों के बीच शाम साढ़े सात बजे मुकाबला शुरू होगा। लेकिन इससे पहले अंपायर ने कप्तानों को टॉस प्रक्रिया के लिए मैदान पर बुलाया।
  • मेजबान टीम के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस का सिक्का उछाला, जोकि मुंबई इंडियंस के पक्ष में गिरा। ऐसे में कप्तान ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

ऐसे रहे हैं दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड्स

  • सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाली इस भिड़ंत में क्रिकेट फैंस की नजरें हार्दिक पंड्या पर होगी। दरअसल, आईपीएल 2024 शुरू होने से पहले मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा की जगह टीम की कप्तानी हार्दिक पंड्या को दे दी थी, जिससे दर्शक बिल्कुल खुश नहीं हुए।
  • इसलिए गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुंबई इंडियंस के मैच हार जाने की वजह से हार्दिक पंड्या को ट्रोलिंग झेलनी पड़ी। लिहाजा, टीम यह मैच भी नहीं जीत पाती है तो मुंबई के कप्तान को एक बार फिर आलोचनाओं का सामना करना पड़ेगा।
  • बात की जाए दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड्स की तो मुंबई इंडियंस की टीम सनराइजर्स हैदराबाद पर हावी हुई है। दोनों टीमों के बीच हुए 21 में से 12 मुकाबले एसआरएच ने जीते, जबकि नौ मुकाबले उसको गंवाने पड़े।

SRH vs MI: इन खिलाड़ियों को मिला प्लेइंग-XI में मौका 

  • इस मुकाबले के लिए मुंबई इंडियंस के सूर्यकुमार यादव उपलब्ध नहीं है, नैशनल क्रिकेट अकादमी की ओर से उन्हें आईपीएल खेलने की इजाजत अभी नहीं दी है।
  • दूसरी ओर सनराइजर्स हैदराबाद ने एडन मारक्रम को बाहर कर ट्रेविस हेड को मौका दिया है।
  • ये मैच रोहित शर्मा के लिए भी खास है क्योंकि वो 200वीं बार मुंबई इंडियंस की जर्सी में आईपीएल खेलने के लिए उतरे हैं।
  • सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, ऐडन ट्रैविस हेड, हेनरिक क्लासन, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, मार्को यानसन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे और जयदेव उनादकट।
  • मुंबई इंडियंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान),रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, नमन धीर, टिम डेविड, शम्स मुलनी, पीयूष चावला, जेराल्ड कूट्जी, जसप्रीत बुमराह और क्वेना मफाका

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां