VIDEO: एशिया कप जीतने के बाद रातों-रात भारत पहुंची टीम इंडिया, रोहित एयरपोर्ट पर किया भंगड़ा, तो विराट-केएल-ईशान ने दिए पोज
Published - 18 Sep 2023, 04:55 AM

रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम (Team India) ने एशिया कप 2023 का समापन खिताबी जीत के साथ किया। 17 सितंबर को दसून शनाका की श्रीलंका को करारी शिकस्त देकर भारत ने लगभग पांच साल के बाद टूर्नामेंट की ट्रॉफी अपने नाम की। एशिया कप खत्म होने के बाद टीम इंडिया (Team India) के सभी खिलाड़ी अपने घर भारत लौट आए हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें भारतीय खिलाड़ी अपने-अपने घर जाते हुए नजर आए।
एशिया कप जीत के बाद रातों-रात घर लौटी Team India
दरअसल, एएनआई नाम की एक न्यूज़ एजेंसी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जोकि टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ियों का है। साझा किए गए वीडियो में भारतीय खिलाड़ी मुंबई के कलिना एयरपोर्ट से अपने-अपने घर के लिए रवाना होते हुए नजर आ रहे हैं।
रोहित शर्मा, विराट कोहली से लेकर टीम के कई खिलाड़ियों कलिना एयरपोर्ट में देखा गया। हालांकि, कुछ खिलाड़ियों को वीडियो में नहीं देखा गया। कप्तान और पूर्व कप्तान के साथ हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल, ईशान किशन और श्रेयस अय्यर भी अपने घर वापिस लौट आए हैं।
#WATCH | Team India arrived at Mumbai's Kalina Airport after winning the #AsiaCup2023 finals against Sri Lanka.
India beat Sri Lanka in the Asia Cup final by 10 wickets.
(Visuals from earlier today) pic.twitter.com/hN8rX0GTnM
— ANI (@ANI) September 18, 2023
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत की जगह खाने वाला बल्लेबाज आ गया, विंडीज के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी से बरपाया कहर
Rohit Sharma ठुमके लगाते आए नजर
गौरतलब है कि रोहित शर्मा को इस दौरान ठुमके लगाते हुए भी देखा गया। अपनी कार में बैठने से पहले उन्होंने डांस करके मीडिया से मजे लिए। हालांकि, इसके बाद उन्होंने तस्वीरें भी खिंचवाईं। अगर मैच की बात करें तो भारत ने श्रीलंका को फाइनल मुकाबले में 10 विकेट से कड़ी शिकस्त दी है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई श्रीलंका की टीम 15.2 ओवर में 50 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाब में भारत ने ईशान किशन और शुभमन गिल की अटूट साझेदारी की बदौलत 7 ओवर में ही 51 रन बनाकर मैच 10 विकेट से अपने नाम कर लिया। इसी के साथ रोहित शर्मा की अगुवाई में भारत (Team India) ने आठवीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया।
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा
Tagged:
Virat Kohli ISHAN KISHAN hardik pandya Rohit Sharma team india jasprit bumrah