Team India: नेपाल क्रिकेट टीम के लिए एशिया कप 2023 काफी ऐतिहासिक रहा है. नेपाल ने पहली बार एशिया के इस सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई किया है. ये नेपाल के लिए काफी बड़ी बात रही कि उसे अपने पहले ही एशिया कप में भारत और पाकिस्तान जैसी बड़ी टीमों के खिलाफ खेलने का मौका मिला और इस टीम ने दोनों ही टीमों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करते हुए क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया. नेपाल क्रिकेट टीम के हौसले को बढ़ाने के लिए भारतीय टीम ने कुछ ऐसा किया है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
भारतीय टीम ने नेपाली खिलाड़ियों को किया सम्मानित
भारत और नेपाल के बीच हुए मैच के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने ड्रेसिंग रुम में मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया. वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि नेपाल के कोच एक एक कर हार्दिक पांड्या, विराट कोहली और भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ को मेडल देते हैं और ये तीनों नेपाल के तीन खिलाड़ियों को मेडल पहनाते हैं. नेपाली खिलाड़ियों के लिए भारतीय टीम के बडे़ खिलाड़ियों से मेडल लेना किसी प्लेयर ऑफ द मैच से कम नहीं था.
Indian players felicitated Nepal players for giving a tough fight.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 5, 2023
A superb gesture by India!pic.twitter.com/X9PQmkpfKk
नेपाल ने किया शानदार प्रदर्शन
नेपाल की गेंदबाजी भारतीय टीम के खिलाफ जरुर निष्प्रभावी रही लेकिन नेपाल ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए बारिश से प्रभावित रहे इस मैच में 230 रन बनाए थे. नेपाल के लिए आसिफ शेख ने 58, कुशल भुर्टेल ने 38 और सोमल कामी ने 48 रन बनाए. आसिफ शेख भारत के खिलाफ अर्धशतक लगाने वाले पहले नेपाली बल्लेबाज बने.
पाकिस्तान को भी दी जबरदस्त टक्कर
पाकिस्तान ने एशिया कप 2023 के पहले मुकाबले में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को भी तगड़ी टक्कर दी थी. उस मैच में पाकिस्तान के टॉप ऑर्डर को नेपाली खिलाड़ियों ने झकझोर दिया था. नेपाल ने पाकिस्तान के टॉप 4 विकेट 124 पर गिराकर मुश्किल में डाल दिया था. इसके बाद बाबर आजम और इफ्तिखार ने शतक जड़ पाकिस्तान को संभाला था. पाकिस्तान ने 342 रन बनाए थे जिसके जवाब में उसकी तूफानी गेंदबाजी के सामने नेपाल 104 पर सिमट गई थी.
ये भी पढ़ें- एशिया कप 2023 के बीच बड़ी खुशखबरी, सुपर-4 के लिए अचानक टीम में हुई 28 साल के खतरनाक खिलाड़ी की एंट्री