litton das to return in asia cup 2023 super 4 for bangladesh team

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 के ग्रुप स्टेज के मुकाबला समाप्त होने को हैं. इसके बाद महत्वपूर्ण सुपर 4 स्टेज के मैच शुरु होने वाले हैं. ग्रुप ए से सुपर 4 में भारत और पाकिस्तान की टीम पहुँच चुकी है. वहीं ग्रुप बी से पूरी संभावना है कि गत चैंपियन श्रीलंका के साथ बांग्लादेश सुपर 4 के क्वालिफाई कर जाएगी. हालांकि इसके लिए श्रीलंका को अफगानिस्तान को हराना होगा. इसी बीच बांग्लादेश के लिए एक बड़ी खबर आई है.

सुपर 4 में वापसी करेगा ये बल्लेबाज

Litton Das
Litton Das

सुपर 4 में पहुँचने से पहले ही बांग्लादेश क्रिकेट टीम को एक बड़ी खुशखबरी मिली है. बांग्लादेश क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास (Litton Das) फिट हो गए हैं और वे सुपर 4 के मैचों के लिए उपलब्ध होंगे. लिटन दास एक बेहतरीन विकेटकीपर के साथ शानदार ओपनर हैं. उनके जुड़ने से निश्चित ही टीम मजबूत होगी.

वायरल बुखार से थे पीड़ित

Litton Das
Litton Das

लिटन दास (Litton Das) वायरल बुखार से पीड़ित थे. बांग्लादेश की टीम जिस दिन एशिया कप (Asia Cup 2023) के लिए श्रीलंका रवाना हुई उसी दिन लिटन दास को बुखार आया था और वे टीम के साथ श्रीलंका नहीं जा सके थे. उनके विकल्प के रुप में बांग्लादेश ने विकेटकीपर बल्लेबाज अनामूल हक बिजोय को उनके रिप्लेसमेंट के रुप में टीम में शामिल किया था.

हालांकि अनामूल को श्रीलंका और अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में प्लेइंग XI में जगह नहीं मिली थी. बता दें कि बांग्लादेश को श्रीलंका से हार का सामना करना पड़ा था जबकि अफगानिस्तान के खिलाफ उसने बड़ी जीत दर्ज की थी.

लिटन दास का वनडे करियर

Litton Das
Litton Das

लिटन दास (Litton Das) के एशिया कप 2023 की टीम में शामिल होने से निश्चित रुप से टीम की बल्लेबाजी मजबूत होगी. लिटन दास ने अपने करियर में अबतक 72 वनडे मैचों की 72 पारियों में 5 शतक और 10 अर्धशतक लगाते हुए 2213 रन बनाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 176 रन है.

ये भी पढ़ें- 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा