VIDEO: कुलदीप यादव की इस हरकत पर रोहित-विराट को आया भयंकर गुस्सा, LIVE मैच में जमकर दी गालियां

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) पर बुरी तरह भड़क गए। दोनों दिग्गजों ने लाइव मैच में गेंदबाजों की क्लास लगा दी।

author-image
CA New Staff
New Update
कुलदीप यादव पर भड़के विराट रोहित

चैंपिंयस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच बेहद रोमांचक मुकाबला जारी है। टॉस हारने के बाद टीम इंडिया पहले फील्डिंग के लिए उतरी। इस दौरान कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) की एक गलती ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली को भंयकर गुस्सा दिला दिया। लाइव मैच में ही विराट और रोहित ने कुलदीप पर गालियों की बारिश कर दी। कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने ऐसा क्या किया कि विराट और रोहित ने उन्हें खूब खऱी-खोटी सुना डाली? जानिए...

कुलदीप की इस गलती पर भड़के विराट-रोहित

कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली दुबई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) पर बुरी तरह भड़क गए। दरअसल, ऑस्ट्रेलियाई पारी के 32वें ओवर के दौरान स्टीव स्मिथ ने कुलदीप की गेंद पर मिडविकेट पर गेंद धकेली और सिंगल लेने भागे। फील्डर के तौर पर स्टार बल्लेबाज विराट ने तेजी गेंदबाज की ओर जोरदार थ्रो किया, लेकिन कुलदीप ने गेंद को पकड़ने की बजाय पीछे हट गए।

 जिसके बाद कवर पर खड़े फील्डिंग रोहित ने थ्रो को कलेक्ट किया। लेकिन कुलदीप यादव की इस लापरवाही पर विराट कोहली और रोहित शर्मा बुरी तरह भड़क गए। उन्होंने कुलदीप यादव पर गालियों की बरसात कर दी। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है।

स्टीव स्मिथ ने खेली कप्तानी पारी

मैच की बात करें, तो ऑस्ट्रेलियन कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने अपना पहला विकेट तीसरे ओवर में ही कूपर कोनोली के तौर पर को दिया। लेकिन ऑस्ट्रेलिया रन रेट कम नहीं होने दिया। ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी और लाबुशेन ने जोरदार पारी खेलकर भारतीय दर्शकों की दिलों की धड़कन बढ़ा दी। मैच में ट्रेविस हेड ने 33 गेदों पर 39 रनों की पारी खेली। इस पारी में खिलाड़ी ने 5 चौके और 2 छक्के लगाए। कूपर कोनोली जीरो पर आउट हुए। मार्नस लाबुशेन 29 रन और जोश इंगलिस 11 रन बनाकर आउट हुए। 

वहीं, कप्तान स्टीव स्मिथ ने 96 गेंदों में 73 रनों की कप्तानी पारी खेली। 40 ओवर होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 213 रन बना डाले। एलेक्स कैरी 44 रन पर क्रीज पर टिके हुए हैं। टीम इंडिया की ओर से आखिरी पावरप्ले से पहले तक वरुण चक्रवर्ती ने एक, रवींद्र जड़ेजा ने दो और मोहम्मद शमी ने दो और अक्षर पटेल ने एक विकेट लिया है। कप्तान रोहित ने मैच में गेंदबाजों का अच्छा इस्तेमाल किया है।

भारत प्लेइंग इलेवन:  रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती

ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग इलेवन:  कूपर कोनोली, ट्रेविस हेड, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेट कीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, एडम जाम्पा, तनवीर संघा

देखें वीडियो-

ये भी पढ़ें- सेमीफाइनल मैच के बीच टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, अक्षर पटेल के गर्दन पर लगी चोट, बुरी तरह हुए चोटिल

ये भी पढ़ें- "आज मिली कलेजे तो ठंडक", ट्रेविस हेड के विकेट पर भारतीयों ने मनाया जश्न, सोशल मीडिया पर ऐसे दिए रिएक्शन

Virat Kohli Rohit Sharma kuldeep yadav ind vs aus Champions Trophy