सेमीफाइनल मैच के बीच टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, अक्षर पटेल के गर्दन पर लगी चोट, बुरी तरह हुए चोटिल
Published - 04 Mar 2025, 11:33 AM

Axar Patel: भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल मैच खेला जा रहा है। टीम इंडिया टॉस हारने के बाद पहले फील्डिंग के लिए उतरी है। लेकिन फील्डिंग के दौरान अक्षर पटेल को गर्दन में चोट लग गई। जिसेक बाद वो ग्राउंड से बाहर चले गए। चैंपियंस ट्रॉफी में अक्षर पटेल (Axar Patel) गेंद और बल्ले दोनों से ही कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। अगर अक्षर की चोट गंभीर हुई, तो ये टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका होगा।
अक्षर पटेल की गर्दन में लगी चोट
भारतीय टीम सेमीफाइनल मैच (IND vs AUS) में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहद जोश में मैच खेल रही है। इस नॉक आउट मुकाबले में टीम इंडिया के फील्डर्स पूरे चौकन्ने होकर क्षेत्ररक्षण कर रहे हैं। इसी दौरान फील्डिंग करते हुए अक्षर पटेल को चोट लग गई। गेंद को पकड़ने के दौरान उनकी गर्दन में चोट लगी है। दरअसल, मार्नस लाबुशेन ने गेंद को बॉलर की दाहिने तरफ शॉट खेला।
अक्षर (Axar Patel) ने जाकर गेंद को पकड़ना चाहा। लेकिन पकड़ नहीं सके। फिर उन्होंने गेंद का पीछा किया और मुड़ते हुए गेंद को थ्रो किया। लेकिन इस दौरान उन्हें चोट लग गई। इस दौरान टीम इंडिया के फीजियो ग्राउंड पर आए और अक्षर कुछ देर के लिए मैदान से बाहर भी गए। हालांकि, वो बाद भी फिर गेंदबाजी के लिए उतरे।
Axar Patel takes a heavy fall and injures his neck, but luckily, he continues to bowl 👏
— Sportskeeda (@Sportskeeda) March 4, 2025
Hopefully, it’s not a major concern for him 🇮🇳💙#AxarPatel #ODIs #AUSvIND #ChampionsTrophy #Sportskeeda pic.twitter.com/LlcTnWRv17
वरुण चक्रवर्ती ने लिया ट्रेविस हेड का विकेट
अक्षर पटेल (Axar Patel) के अलावा मैच की बात करें, तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने 25 ओवर के खेल तक ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट के नुकसान पर 125 रन बना लिए हैं। जिसमें ट्रेविस हेड ने 33 गेदों पर 39 रनों की पारी खेली। इस पारी में खिलाड़ी ने 5 चौके और 2 छक्के लगाए। कूपर कोनोली जीरो पर आउट हुए। मार्नस लाबुशेन 29 रन बनाकर आउट हुए। क्रीज पर स्टीव स्मिथ और जोश इंगलिस टिके हुए हैं। टीम इंडिया की ओर से वरुण चक्रवर्ती ने ट्रेविस हेड का, रवींद्र जड़ेजा ने मार्नस लाबुशेन और मोहम्मद शमी कूपर कोनोली का विकेट लिया है।
भारत प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती
ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग इलेवन: कूपर कोनोली, ट्रेविस हेड, स्टीवन स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेट कीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वारशुइस, नाथन एलिस, एडम जाम्पा, तनवीर संघा
ये भी पढ़ें- वनडे का शेर टेस्ट में हो जाता है ढेर, टीम इंडिया में सिर्फ ODI प्लेयर बनकर रह गया है ये बल्लेबाज
ये भी पढ़ें- साउथ अफ्रीका ODI के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित! शुभमन कप्तान, IPL के 3 राइजिंग स्टार्स का डेब्यू
Tagged:
Champions trophy 2025 ind vs aus axar patel