साउथ अफ्रीका ODI के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित! शुभमन कप्तान, IPL के 3 राइजिंग स्टार्स का डेब्यू
Published - 04 Mar 2025, 10:17 AM

टीम इंडिया (Team India) इन दिनों वनडे प्रारूप में चैंपियंस ट्रॉफी खेल रही है. इस टूर्नामेंट के बाद भारत साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की ननडे सीरीज खेलनी है. इस सीरीज में सीनियर खिलाड़ियों को आरान दिया जा सकता है. जबकि युवा खिलाड़ियों को टीम में वापसी का चांस मिल सकता है. बीसीसीआई कप्तान के रूप रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को चुन सकते है. वहीं आईपीएल में अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाने वाले खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका दिया जा सकता है. चलिए इस सीरीज से पहले भारत के संभावित स्क्वाड पर एक नजर डाल लेते हैं.
शुभमन गिल को चुना जा सकता है कप्तान
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/04/7hm0PZIScp4vMnWhmnju.jpg)
चैंपियंस ट्रॉफी में सेमीफाइनल खेल रही साउथ अफ्रीका की टीम को इस साल दिसंबर में भारत के दौरे पर आना है. जहां भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. इस दौरे पर रोहित शर्मा को आराम दिया जा सकता है. जबकि बीसीसीआई कप्तान के रूप में सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को चुन सकती है. चयनकर्ता उन्हें कप्तान के रूप में तैयार कर रहे हैं. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में उपकप्तान के रूप में चुना गया था. जबकि इससे पहले पिछले साल जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज में कप्तान चुना गया था. उनकी कप्तानी में भारत को जीत मिली थी.
IPL के इन 3 खिलाड़ियों का हो सकता है डेब्यू
साउथ अफ्रीका के खिलाफ बीसीसीआई युवा खिलाड़ियों को मौका दें सकते हैं. ऐसे में चयनकर्ताओं की नजर आईपीएल में धमाकेदार बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ियों पर भी रहेगी. जिसमें युवा खिलाड़ी समीर रिज़वी,राहुल तेवतिया और शाहरुख खान पर नजरे रहेगी. पिछले साल समीर रिज़वी को चेन्नई सुपर किंग्स में डेब्यू करने का मौका था. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया था.
समीर रिज़वी के अलावा राहुल तेवतिया को भी टीम इंडिया (Team India) में डेब्यू हो सकता है. उन्हें कई बार टीम में चुना गया है लेकिन, प्रर्दापण का मौका नहीं मिल सकता है. वहीं SRH का हिस्सा रहे शाहरुख खान को भी स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है. इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रहे है. उन्होंने लिस्ट ए में युपी के खिलाफ नाबाद 132 रनों की पारी खेली.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए Team India का संभावित 16 सदस्यीय दल: यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल (कप्तान), रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, समीर रिज़वी, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, नीतीश कुमार रेड्डी, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती.
यह भी पढ़े: अफ्रीका के साथ 2 टेस्ट के लिए बैजबॉल खेलने वाली 15 सदस्यीय टीम इंडिया फिक्स, शमी-हार्दिक-ईशान किशन की वापसी
Tagged:
Shahrukh Khan shubman gill Rahul Tewatia IND VS SA