अफ्रीका के साथ 2 टेस्ट के लिए बैजबॉल खेलने वाली 15 सदस्यीय टीम इंडिया फिक्स, शमी-हार्दिक-ईशान किशन की वापसी

Published - 04 Mar 2025, 09:14 AM

IND vs SA

Team India: भारत चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आज (4 मार्च, मंगलवार) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला सेमीफाइनल खेलने के लिए दुबई के दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में मैदान पर उतरेगी। भारत इस मैच को जीतकर सीधा फाइनल में प्रवेश करना चाहेगा, जहां उसका खिताबी मुकाबला साउथ अफ्रीका या न्यूजीलैंड के बीच किसी एक से हो सकता है, लेकिन इस साल दक्षिण अफ्रीका को भारत का दौरा करना है, जहां दोनों देशों के बीच दो टेस्ट की सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यी टीम (Team India) अभी से फीक्स हो चुकी है।

एक साथ तीन खिलाड़ियों की हुई वापसी?

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट मैच की सीरीज नवंबर-दिसंबर में आयोजित की जाएगी, जिसके लिए प्रोटियाज को भारत का दौरा करना है। भारत के लिए यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण होने वाली है, जिसके चलते भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर इस सीरीज के लिए भारत की ताकतवर 15 सदस्यीय टीम घोषित कर सकते हैं।

उम्मीद की जा रही है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारत के स्टार ऑलराउंडर हर्दिक पंड्या, मुख्य तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन की दोबारा टीम इंडिया में वापसी हो सकती है। ईशान का प्रदर्शन घरेलू प्रतियोगिताओं में काफी जबरदस्त रहा था, जिसके चलते उन्हें टीम इंडिया (Team India) में वापसी का मौका इस सीरीज में दिया जा सकता है।

शानदार लय में ईशान-शमी

दिसंबर 2023 में दक्षिण अफ्रीका दौरे से ईशान किशन व्यक्तिगत कारणों के चलते स्वदेश लौट आए थे। इसके बाद उन्हें घरेलू क्रिकेट नहीं खेलने के कारण बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट 2023-24 से भी पूरी तरह से बाहर कर दिया है, लेकिन जब ईशान ने अपनी घरेलू टीम झारखंड के लिए वापसी की तो उन्होंने बल्ले से तूफान मचा दिया।

ईशान ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में झारखंड के लिए 7 मैचों में 45.14 की औसत से 316 रन बनाए थे, जिसमें 1 शतक शामिल था, तो वहीं इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 127.93 का था। उनके इस प्रदर्शन के आधार पर उनकी टीम इंडिया (Team India) में वापसी बनती दिख रही है। वहीं, दूसरी तरफ मोहम्मद शमी भी इस सीरीज में खेलते दिखाई दे सकते हैं। शमी का प्रदर्शन वापसी के बाद कमाल का रहा है।

हार्दिक खेलेंगे टेस्ट!

भारत (Team India) के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने भारत के लिए आखिरी टेस्ट मैच साल 2018 में इंग्लैंड के विरुद्ध खेला था, लेकिन इसके बाद उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट से दूरी बना ली थी। हार्दिक ने भारत के लिए 11 टेस्ट खेले हैं, जिसकी 18 पारियों में उन्होंने 31.29 की औसत से 523 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और चार अर्धशतक शामिल वहीं, वह भारत के लिए 19 टेस्ट पारियों में 17 विकेट हासिल कर चुके हैं।

वहीं, जिस तरह की फॉर्म में हार्दिक पंड्या इस समय खेल रहे हैं उसको देखकर उम्मीद की जा रही है कि हेड कोच गौतम गंभीर उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने के लिए मना सकते हैं। अगर हार्दिक की टेस्ट में वापसी होती है तो भारत की बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी भी पहले से अधिक मजबूत होगी।

भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, नीतीश कुमार रेड्डी, ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान)।

ये भी पढ़ें- अफगानिस्तान के खिलाफ 3 ODI के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया फाइनल, पृथ्वी-अर्जुन-शार्दुल-गायकवाड़ का नाम पर लगी मुहर!

ये भी पढ़ें- अगर चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में आई बारिश, तो इस तरह निकलेगा मैच का नतीजा, ये टीम मानी जायेगी विजेता

Tagged:

team india IND VS SA ISHAN KISHAN hardik pandya
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.