अफगानिस्तान के खिलाफ 3 ODI के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया फाइनल, पृथ्वी-अर्जुन-शार्दुल-गायकवाड़ का नाम पर लगी मुहर!

भारत और अफगानिस्तान के बीच खेली जाने वाली 3 ओडीआई मैच की सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) फाइनल हो चुकी है। इस सीरीज में पृथ्वी-अर्जुन- शार्दुल और गायकवाड़ समेत 15 खिलाड़ियों का चयन कर लिया गया है!

author-image
CA Hindi Author
New Update
IND vs AFG

Team India: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अफगानिस्तान का प्रदर्शन बेहद कमाल का रहा था। साउथ अफ्रीका से मुकाबला गंवाने के बाद दूसरे मैच में खिताब की मजबूत दावेदार मानी जा रही इंग्लैंड टीम को रोमांचक मैच में शिकस्त देकर 2 महत्वपूर्ण अंक अर्जित किए थे। वहीं, अब अफगानिस्तान का सामना भारत के खिलाफ होगा। दरअसल, जून में अफगानिस्तान को भारत का दौरा करना है जहां दोनों टीमों के बीच तीन वनडे की सीरीज आयोजित की जाएगी। इसके सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) की 15 सदस्यीय टीम फाइनल हो गई है।

इन खिलाड़ियों को मिला मौका!

Arjun Tendulkar India

भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन एकदिवसीय श्रृंखला जून में खेली जाएगी, जिसके लिए टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर भारत की 15 सदस्यीय टीम में युवाओं के साथ अनुभवी खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं। वहीं, इस सीरीज में टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ, सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ और स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर की वापसी हो सकती है। वहीं, दुनिया के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को भी इस सीरीज में मौका दिया जा सकता है।

शानदार प्रदर्शन कर रहे अर्जुन

भारत के युवा बाएं हाथ के ऑलराउंडर अर्जुन तेंदुलकर को अभी तक भारत (Team India) के लिए डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है, लेकिन घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के बाद उन्होंने बता दिया है कि वह अपने पिता से कम नहीं हैं। अर्जुन ने अभी तक 17 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेले हैं, जिनकी 28 पारियों में वह 37 विकेट हासिल कर चुके हैं। वहीं, 18 लिस्ट ए और 24 टी20 में उनके नाम क्रमश: 25 और 27 विकेट दर्ज है। 

गेंदबाजी में धमाल मचाने वाले अर्जुन का बल्ला भी उतना ही आग उगलता है, जितना कभी सचिन तेंदुलकर का उगला करता था। अर्जुन ने फर्स्ट क्लास में 23.13 की औसत से अभी तक 532 रन ठोके हैं, जिसमें एक शतक और 2 अर्धशतक शामिल है। वहीं लिस्ट ए और टी20 में उनके नाम 102 और 119 रन दर्ज है। वहीं, डीवाई पाटिल टी20 लीग में भी अर्जुन धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे हैं।

शुभमन होंगे कप्तान!

अफगानिस्तान और भारत के बीच यह तीन मैच की वनडे सीरीज जून 2026 में आयोजित की जाएगी। इस सीरीज में टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी की जिम्मेदारी युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के कंधों पर सौंपी जा सकती है। फिलहाल गिल भारत की वनडे टीम के उप कप्तान है और उम्मीद की जा रही है कि इस सीरीज तक वह भारत के व्हाइट बॉल क्रिकेट में बतौर नियमित कप्तान पदभार संभाल सकते हैं।

गिल के अलावा अफगानिस्तान के खिलाफ इस सीरीज में कई युवाओं को टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर मौका दे सकते हैं। इसके अलावा ईशान किशन की भी इस सीरीज में वापसी की उम्मीद जताई जा रही है, तो सिराज भी इस सीरीज में भारत का प्रतिनिधित्व करते दिखाई दे सकते हैं।

भारत की संभावित 15 सदस्यी टीम

शुभमन गिल (कप्तान), पृथ्वी शॉ, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, अर्जुन तेंदुलकर, शार्दुल ठाकुर, नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, मयंक यादव, मुकेश चौधरी, सौरभ कुमार, ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर) और मोहम्मद सिराज।

ये भी पढ़ें- KKR के कप्तान बने अजिंक्य रहाणे, तो दिल्ली कैपिटल्स ने भी किया खुलासा, केएल नहीं इस खिलाड़ी को सौंपी कप्तानी!

ये भी पढ़ें- पृथ्वी का नहीं देखा होगा ये वाला अंदाज, क्रिकेट में बल्ले के साथ गेंद से रच चुके हैं इतिहास, लिए 94 विकेट

Prithvi Shaw team india Arjun Tendulkar IND vs AFG